कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना 240 रुपये सस्ता, चांदी भी नरम

831

नई दिल्ली। सोने में पिछले तीन सत्र से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग घटने के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ 32,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी भी 180 रुपये टूटकर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,390 रुपये और 32,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विगत तीन सत्र के कारोबार में सोना 630 रुपये मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि, 24,900 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही।

चांदी तैयार 180 रुपये की गिरावट के साथ 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 130 रुपये टूटकर 40,320 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 76 हजार रुपये और बिकवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रही।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा उच्च स्तर पर स्थानीय आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट रही। वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.28 प्रतिशत टूटकर 1,341.50 डॉलर प्रति औंस पर तथा चांदी 0.75 प्रतिशत टूटकर 17.09 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

कोटा सर्राफा
चांदी 41000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37730 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37910 रुपये प्रति तोला।