सेंसेक्स 96 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,565 अंक पर बंद

683

नई दिल्ली। एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर एक बार फिर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। मेटल, आईटी, रियल्टी औऱ फार्मा में शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स 96 अंक की बढ़त के साथ 34,427 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 39 अंक चढ़कर 10,565 के स्तर पर क्लोज हुआ।

एनएसई पर फाइनेंशियल सर्विसेज को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी50 पर 30 स्टॉक्स में तेजी रही। इसके पहले, ग्लोबल मार्केट से मिले संकतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 72 अंक की उछाल के साथ 34,404 के स्तर पर खुला। निफ्टी 37 अंक चढ़कर 10,564 पर खुला।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 16873.55 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.67 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा।

मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, वक्रांगी, अपोलो हॉस्पिटल, सेल, जिंदल स्टील, एफएफएसएल, इमामी लिमिटेड, वॉकहार्ट फार्मा, टोरेंट फार्मा, बायोकॉन, इंडियन बैंक 2.05-8.98 फीसदी तक बढ़े। हालांकि इंडियन होटल, बीईएल, एमआरपीएल, कैस्ट्रॉल इंडिया, एनएलसी इंडिया, फ्चूयर रिटेल, एयूबैंक, आरकॉम, नौटको फार्मा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 2.13-1.08 फीसदी तक गिरे।

निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.52% बढ़ा, फाइनेंशियल सर्विसेज में रही गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर सिर्फ फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। इंडेक्स 0.24 फीसदी गिरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी हल्की बढ़त के साथ 25,126.15 के स्तर पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान कॉपर (12.04%), हिंडाल्को (8.81%), नेशनल एल्युमीनियम (8.67%), वेदांता (6.65%) में तेजी से निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.52 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 0.17%, आईटी इंडेक्स में 1.14%, फार्मा इंडेक्स में 0.45%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.11% और रियल्टी इंडेक्स में 0.64% की बढ़त रही।

हिंडाल्को टॉप गेनर, बीपीसीएल 7.11 फीसदी गिरा
आज के कारोबार में निफ्टी50 पर सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को में 8.81 फीसदी दर्ज की गई। वहीं वेदांता, टाटा स्टील, यस बैंक, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, गेल, एलएंडटी 1.59-6.65 फीसदी तक बढ़े।
गिरनेवाले शेयरों में बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी, टाइटन, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया शामिला है।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 869.7 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 915.71 करोड़ की बिकवाली की।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 39 अंक की गिरावट के साथ 24,748 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 7,295 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,709 के स्तर पर बंद हुआ।

Update
02:28 PM
अल्ट्राटेक सीमेंट ने एमपी में नया प्लांट लगाया
सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट्स के स्टॉक में 3.86 फीसदी बढ़त देखने को मिली। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने मध्य प्रदेश के मनावर में सालाना 2.5 मिलियन टन कैपेसिटी का ग्रीफील्ड क्लिनकर स्थापित किया है। इस खबर से स्टॉक में तेजी देखने को मिली।
02:23 PM
रिलायंस इंफ्रा को मिला 774 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक 1.12% बढ़ा
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रिलायंस इंफ्रोस्ट्रक्चर लिमिटेड को रेल विकास निगम लिमिटेड की तरफ से 774 करोड़ रुपए रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी को जिमिदिपेटा और गोटलाम के बीच तीसरी रेल लाइन बनानी है। ऑर्डर मिलने की खबर से बीएसई पर स्टॉक में 1.12 फीसदी की तेजी आई औऱ इंट्रा-डे में स्टॉक 464.60 रुपए के हाई पर पहुंच गया।