सेंसेक्स 34,443 और निफ्टी 10,579 अंकों पर खुले

609

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 48 अंक बढ़कर 34,443 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 30 अंकों की उछाल के साथ 10,579 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी, बैंक समेत सेक्टोरल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36 फीसदी चढञा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में यूबीएल, नैटको फार्मा, इंडियन होटल, नेशनल एल्युमीनियम, एयूबैंक, एलटीआई, कैनरा बैंक, फेडरल बैंक, डिविस लैब्स, एमफैसिस, पेज इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, नेरोलैक पेंट्स 0.83-3.43 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, क्रिसिल, एबीएफआरएल, बर्जर पेंट्स, टीवीएस मोटर्स, एंडुरेंस, आईआईएफएल 4.97-0.72 फीसदी तक लुढ़के।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 214 अंक की बढ़त के साथ 24,787 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 125 अंक बढ़कर 7281 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़कर 2706 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE का मार्केट कैप 150 लाख करोड़ के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कुल मार्केट कैप मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को बीएसई का मार्केट कैप 150 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ था।

Update
09:22 AM
रुपया 7 महीने के निचले स्तर लुढ़का
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए बुधवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉ़लर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 65.66 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले करीब 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया। कारोबार के अंत में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 65.64 के स्तर पर बंद हुआ।

09:21 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़कर 10,592 के स्तर पर और जापान का बाजार निक्केई 283 अंक की बढ़त के साथ 22,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 90 अंक बढ़कर 30,152 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.21 फीसदी चढ़कर 2,483.36 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 10,839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट में 0.42 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 3535 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।