11.38 लाख परीक्षार्थियों का नीट में होगा मुकाबला

890
  • नीट-यूजी 2017 : राज्य के 5 शहरों में 88000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
  • डॉक्टर बनने के लिए 17 से 30 वर्ष उम्र के परीक्षार्थियों के बीच फाइनल 

-अरविंद

कोटा। मेडिकल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2017 में 7 मई को 11 लाख  38 हजार 888 परीक्षार्थियों के बीच रोचक दिमागी मुकाबला होगा। 12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए 17 वर्ष के लाखों फ्रेशर्स विद्यार्थी 30 वर्ष के रिपीटर्स परीक्षार्थियों से स्पर्धा करेंगे।

31 मार्च को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट-यूजी के लिए केवल इस वर्ष अधिकतम उम्र सीमा में छूट दिए जाने से 4-5 वर्ष से तैयारी कर रहे रिपीटर्स की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई। सामान्य वर्ग के 25 वर्ष तथा एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के 30 वर्ष तक के रिपीटर्स इस वर्ष नीट-2017 में बैठेंगे। परीक्षा देने के लिए अधिकतम तीन अवसर मिलेंगे, जिसमें इस वर्ष से पहला अटैम्प्ट होगा।

नीट,यूजी में 11.38 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत होने से 103 शहरों के 1921 सेंटर्स पर परीक्षा होगी। राज्य के 5 शहरों कोटा, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर में 57 परीक्षा केंद्रों पर 88000 परीक्षर्थी पेपर देंगे। कोटा के 14 केंद्रों पर 8160 में  से  8000 गर्ल्स होंगी।  जयपुर के 24 केंद्रों पर 53,000, उदयपुर के 14 केंद्रों पर 7100, जोधपुर के 9 केंद्रों पर 4564 परीक्षार्थी पेपर देंगे। सीबीएसई ने कोटा में गर्ल्स को सेंटर आवंटित करने में वरीयता दी है 

नीट-यूजी, 2017 एक नजर में –

  • 11,38,888  देश में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
  • 6.41 लाख गर्ल्स 
  • 4.97 लाख बॉयज
  • 1.45 लाख  गर्ल्स ज्यादा
  • 8 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी
  • 3.33  लाख रु (41.42 प्रतिशत) परीक्षार्थी बढे़
  • 103  शहरों में 1921 परीक्षा केंद्र
  • 10  भाषाओं में होगी प्रवेश परीक्षा
  • 8  जून को रिजल्ट

राजस्थान की स्थिति 

  • 88000 राजस्थान में परीक्षार्थी
  • 53000 जयपुर में सर्वाधिक
  • 16000 अजमेर में
  • 8160 कोटा में