लगातार 8वें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,528 पर बंद

677

नई दिल्ली। लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। गिरावट के साथ शुरुआत के बाजार में रिकवरी आई जिससे सेंसेक्स औऱ निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। मार्च महीने में थोक महंगाई दर 2.47 फीसदी रहने से बाजार का सेंटीमेंट्स सुधार जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 34,305 और निफ्टी 48 अंक बढ़कर 10,582 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही। लेकिन आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयर टूटे।

इससे पहले, अमेरिका की अगुवाई में ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर मिसाइल दागे जाने से जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 33,945 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 82 अंक की गिरावट के साथ 10,398 के स्तर पर हुई।कारोबार में निफ्टी 10,400 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में 293.13 प्वाइंट्स की कमजोरी देखने को मिली है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर
सोमवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्सक 0.34 फीसदी बढ़कर 16734.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी की बढ़त रही।
मिडकैप शेयरों में गृह फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, बायरकॉर्प, एमएंडएम फाइनेंस, डिविस लैब, श्रीराम सिटी यूनियन, एलएंडटी फाइनेंस हाउसिंग, डालमिया भारत, टीवीएस मोटर्स, कॉनकोर, वॉकहार्ट फार्मा, एबीएफआरएल, क्रिसिल, आरबीएल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, पीईएल, 1.62-4.03 फीसदी तक बढ़े। हालांकि आरकॉम, वक्रांगी, क्रॉम्पटन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, एनएलसी इंडिया, बीईएल, फ्चूयर रिटेल, टाटा कम्युनिकेशंस, 5.38-2.20 फीसदी तक गिरे।

रियल्टी-फार्मा-FMCG इंडेक्स बढ़े, आईटी-PSU बैंक में गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो में तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी बढ़कर 25,326.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.14%, ऑटो इंडेक्स में 0.34%, फार्मा इंडेक्स में 1.30%, रियल्टी इंडेक्स में 1.51% की बढ़त दर्ज की गई।
हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.59%, मेटल इंडेक्स 0.23% और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.90% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Update
02:49 PM
60 से ज्यादा स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर
सोमवार के कारोबार में बीएसई पर 65 स्टॉक्स ने साल का नया हाई बनाया। इनमें आरती इंडस्ट्रीज, अशोक लेलैंड, ब्रिटानिया, डिविस लैब, एस्कॉर्ट्स, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, केईआई, कोटक बैंक, एमएंडएम, मिधानी, एमआऱएफ, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, संधार टेक्नोलॉजी और वीआईपी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
02:37 PM
JLR में छंटनी से टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% टूटा
टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली जगुआर लैंड रोवर यूके में अपने कर्मचारियों की छंटनी का विचार कर रही है। जेएलआऱ में छंटनी की खबर से सोमवार के कारोबार में टाटा मोटर्स के स्टॉक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई। इससे कंपनी का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया।
10:59 AM
यूको बैंक का स्टॉक 18% टूटा
यूको बैंक के पूर्व सीएमडी के ऊपर आरोप लगा है कि उसने आरोपियों के साथ मिलकर बैंक को 621 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। इस खबर से सोमवार के कारोबार में यूको बैंक का स्टॉक एनएसई पर 18 फीसदी टूट गया।
09:55 AM
इंफोसिस के गाइडेंस ने निवेशकों को किया निराश, स्टॉक 6% तक टूटा
देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए हैं। चौथी तिमाही में इंफोसिस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। लेकिन कंपनी ने जो ग्रोथ गाइडेंस दी है वह आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैस्कॉम के दिए 7-9% के टारगेट से बेहतर नहीं होगी। इससे निवेशकों को निराशा हुई, जिससे सोमवार के कारोबार में स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया।