सेंसेक्स 50 अंक कमजोर, निफ्टी 10,400 के ऊपर

765

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में 293.13 प्वाइंट्स की कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि निचले स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार देखने को मिला है।

सेंसेक्स में नीचे से 230 अंकों का सुधार हुआ है, जबकि निफ्टी 70 अंक सुधरा है। हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, ओएनसीजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई में गिरावट से बाजार पर दबाव है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में तेजी व आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 34,138 और निफ्टी 15 अंक लुढ़ककर 10,466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले, अमेरिका की अगुवाई में ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर मिसाइल दागे जाने से जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 33,945 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 82 अंक की गिरावट के साथ 10,398 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी टूटा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.54 फीसदी लुढ़का है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.22 फीसदी कमजोरी आई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एंडुरेंज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, क्रॉम्पटन, आरकॉम, आईजीएल, एनएलसी इंडिया, ब्लू डार्ट 4.98-0.95 फीसदी तक गिरे। हालांकि गृह फाइनेंस, इंडियन होटल, जिंदल स्टील, अशोक लेलैंड, क्रिसिल, एलटीआई, टोरेंट फार्मा 0.96-4.67 फीसदी तक बढ़े।

FMCG, मेटल और फार्मा में तेजी, आईटी शेयरों में दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में तेजी व आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी मामूली बढ़त के साथ 25,207.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.45%, मेटल इंडेक्स 0.18%, फार्मा इंडेक्स 0.27% बढ़ा है।

DII ने की खरीददारी, FII रहे बिकवाल
शुक्रवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 306.05 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं फॉरेने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 399.59 करोड़ रु. की बिकवाली की।

Update
09:55 AM
इंफोसिस के गाइडेंस ने निवेशकों को किया निराश, स्टॉक 6% तक टूटा
देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए हैं। चौथी तिमाही में इंफोसिस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। लेकिन कंपनी ने जो ग्रोथ गाइडेंस दी है वह आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैस्कॉम के दिए 7-9% के टारगेट से बेहतर नहीं होगी। इससे निवेशकों को निराशा हुई, जिससे सोमवार के कारोबार में स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया।
09:20 AM
रुपया 12 पैसे टूटकर खुला
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 65.32 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 65.20 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 65.30 के स्तर पर खुला था।
09:20 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिका का सीरिया पर मिसाइल हमले किए जाने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 10,437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जापान का बाजार निक्केई 55 अंक की मजबूती के साथ 21,834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 430 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 30,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.48 फीसदी की उछाल के साथ 2,454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 10,958 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 1.07 फीसदी टूटकर 3,125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम 0.31 फीसदी गिरकर 3490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:19 AM
DII ने की खरीददारी, FII रहे बिकवाल
शुक्रवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 306.05 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं फॉरेने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 399.59 करोड़ रु.की बिकवाली की।