शहर में लगेगा कोटा स्टोन स्लरी उत्पाद का प्लांट, भूमि पूजन किया

1252

कोटा| शहर के डंपिंग यार्ड रोड नंबर पांच पर शनिवार को कोटा स्टोन स्लरी उत्पादन के प्लांट का भूमि पूजन हुआ। पाषाण वेलफेयर के डायरेक्टर मुकेश त्यागी, दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस प्लांट के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं रीको की गाइड लाइन के अनुसार स्थापना की है।

मुख्यमंत्री ने स्टार्ट अप योजना में इसे शामिल करते हुए अग्रिम ग्रांट 13.80 लाख रुपए स्वीकृत की और इसकी पहली किश्त मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में बने उत्पाद यानी ब्रिक्स, इंटरलॉक, पेपर ब्लॉक, टाइल्स बनाए जाएंगे। इस मौके पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा, रीको के वीके विजय, छुट्टन लाल शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।