सेंसेक्स 92 अंक बढ़ा, निफ्टी 10481 अंक पर बंद

500

नई दिल्ली। लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इंफोसिस के चौती तिमाही के नतीजे से पहले बाजार में तेजी रही। मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 92 अंक बढ़कर 34,193 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 10,481 के स्तर पर बंद हुआ।

हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, इंफोसिस, टीसीएस औऱ एचडीएफसी में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। इससे पहले, सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर 34,168 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 37 अंक की उछाल के साथ 10,495 के स्तर पर हुई।

बेहतर इकोनॉमिक डाटा से बाजार को सपोर्ट मिला है। मार्च में रिटेल महंगाई (सीपीआई) 5 माह के न्‍यूनतम स्‍तर 4.28 फीसदी पर आ गई। वहीं फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिला, जो 7.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी
शुक्रवार के कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.53 फीसदी का उछाल आय़ा। बीएसई का स्मॉलैक इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, इंडियन होटल, सेल, अशोक लेलैंड, टीवीएस मोटर्स, ब्लूडार्ट, जिंदल स्टील, जीएमआर इंफ्रा, डालमिया भारत, 3एम इंडिया, कैनरा बैंक, डिविस लैब, सन टीवी, आईजीएल, रिलायंस इंफ्रा, चोलाफिन, बर्जर पेंट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक 1.49-4.55 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, एमएफएसएल, बीईएल, एयूबैंक, एमफैसिस, जीएसके कंज्यूमर 4.98-2.12 फीसदी तक गिरे।

PSU बैंक-FMCG इंडेक्स टूटे, मेटल-आईटी बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर एफएमसीजी औऱ पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स सपाट 25,200.60 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.95 फीसदी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स 0.05%, आईटी इंडेक्स 0.70%, फार्मा इंडेक्स 0.52% और रियल्टी इंडेक्स 0.45% तक बढ़े।

अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर, बीपीसीएल 3% से ज्यादा टूटा
हैवीवेट शेयरों में अडानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। स्टॉक 2.83 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, विप्रो 2.13-2.79 फीसदी तक चढ़े।
गिरनेवाले शेयरों में बीपीसीएल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस सर्व, आईओसी, एसबीआई, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एक्सिस बैंक, मारुति 3.02-0.85 फीसदी तक गिरे।

मेटल शेयरों में उछाल
निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी का उछाल आया है। लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार 7वें दिन बढ़त से मेटल प्रोड्यूसर हिंडाल्को औऱ वेदांता में तेजी आई है।

FII ने की खरीददारी, DII रहे बिकवाल
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 368.9 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 615.81 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 294 अंक की बढ़त के साथ 24,483 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 71 अंक की तेजी के साथ 7,140 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.83 फीसदी चढ़कर 2,664 के स्तर पर बंद हुआ।

 नतीजे से पहले इंफोफिस में तेजी
चौथी तिमाही के नतीजे से पहले शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के स्टॉक में गिरावट आई थी, लेकिन फिर बाद में रिकवरी आ गई। बीएसई पर स्टॉक 1.35 फीसदी बढ़कर 1177.95 रुपए के भाव पर पहुंच गया।