ग्लोबल मार्केट तेजी से सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10500 के करीब

1001

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर 34,168 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 37 अंक की उछाल के साथ 10,495 के स्तर पर हुई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। बेहतर इकोनॉमिक डाटा से बाजार को सपोर्ट मिला है। मार्च में रिटेल महंगाई (सीपीआई) 5 माह के न्‍यूनतम स्‍तर 4.28 फीसदी पर आ गई। वहीं फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिला, जो 7.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 फीसदी का उछाल आया है। बीएसई का स्मॉलैक इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, एमएंडएम फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी, बर्जर पेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज, कॉनकोर, जीएमआर इंफ्रा, एसजेवीएन, नेशनल एल्युमीनियम, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बायरकॉर्प, 1.29-4.40 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, एमफैसिस, बीईएल, टाटा पारव, अजंता फार्मा, ग्लैस्को, वर्लपूल औऱ वॉकहार्ट फार्मा 4.98-0.23 फीसदी तक गिरे।

आईटी शेयरों में कमजोरी, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। आज इंफोसिस के चौथे क्वार्टर के नतीजे आने हैं, जिसकी वजह से स्टॉक में गिरावट दिख रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़कर 25,287.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा इंडेक्स 0.37%, रियल्टी इंडेक्स 0.58%, ऑटो इंडेक्स 0.26% बढ़ा है।

मेटल शेयरों में उछाल
निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी का उछाल आया है। लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार 7वें दिन बढ़त से मेटल प्रोड्यूसर हिंडाल्को औऱ वेदांता में तेजी आई है।

FII ने की खरीददारी, DII रहे बिकवाल
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 368.9 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 615.81 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 294 अंक की बढ़त के साथ 24,483 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 71 अंक की तेजी के साथ 7,140 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.83 फीसदी चढ़कर 2,664 के स्तर पर बंद हुआ।

 Update
09:28 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 10,473 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 111 अंक की उछाल के साथ 21,772 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग ने अपनी बढ़त गंवा दी है और वह 23 अंक टूटकर 30808 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.60 फीसदी चढ़कर 2457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 3175 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर 3492 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:25 AM
रुपया 4 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.30 के स्तर पर खुला। गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी और रुपया गिरकर 65.40 के स्तर पर पहुंच गया जो 5 महीने का लो लेवल था। लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में रुपए में रिकवरी आई और डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 65.26 के स्तर पर बंद हुआ।
09:24 AM
अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 294 अंक की बढ़त के साथ 24,483 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 71 अंक की तेजी के साथ 7,140 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.83 फीसदी चढ़कर 2,664 के स्तर पर बंद हुआ।