कोटा में 12 हजार लीटर नकली घी जब्त

1315

कोटा। भामाशाहमंडी गेट नंबर 2 के पास नकली घी बनाने और बेचने का कारखाना चल रहा था। अनंतपुरा पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा तो वहां 10 से ज्यादा ब्रांड का 11820 लीटर नकली घी मिला। यह घी 640 डिब्बों, कार्टन, थैलियों और टीन में पैक था।

कारखाने में कई मशीनें, डिब्बे, खाली रैपर, घी, कच्चा माल मिला है, जिसे पुलिस ने कारखाने समेत सीज कर दिया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई आगरा की तपन एग्रो इंडस्ट्रीज की शिकायत पर की है।  कारखाने में 162 डिब्बों में इस फर्म का लोगो लगा 3216 लीटर नकली घी मिला है। फर्म के ऐश और दीप ब्रांड्स का घी 100 ग्राम से 15 लीटर तक की पैकिंग में मिला है।

डीएसपी नरसीलाल मीणा की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम को कारखाने में पारस, बिलोवना, ज्योति, कृष्णा, महान, उत्सव सहित करीब 10 ब्रांड के रैपर, डिब्बे और पैकिंग का माल मिला है। कारखाना मालिक के पास रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क, फूड लाइसेंस नहीं हैं। इधर, पुलिस इन अलग-अलग ब्रांड की कंपनियों/फर्मों के प्रतिनिधियों से संपर्क करके उनसे भी पुष्टि करेगी।