E63 S 4Matic+: मर्सेडीज की तेज रफ्तार वाली कार 4 मई को होगी लॉन्चिंग

819

नई दिल्ली। मर्सेडीज बेंज अपनी नई पावरफुल ई-क्लास कार, AMG E63 S 4Matic+ को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे 4 मई को यहां लॉन्च किया जाएगा। E63 ग्लोबल मार्केट में अवेलेबल है लेकिन मर्सेडीज बेंज भारत में इसका टॉप लाइन एस वेरिएंट लाएगी।

इसमें 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो वी8 डीजल इंजन होगा। यह इंजन अधिकतम 612 बीएचपी का पावर और 850 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 9 स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। मर्सेडीज का दावा है कि E63 S 0-100kph की स्पीड महज 3.4 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है जो कि चौंकाता है।

इसका मतलब है कि यह मर्सेडीज एएमजी जीटी आर सुपरकर से भी तेज होगी। नई मर्सेडीज E63 S में सिलिंडर डीऐक्टिवेशन तकनीक दी गई है जो कि कार में ईंधन खपत को कम करने में मदद करती है। इसमें नया ग्रिल, बोनट, 20 इंच मैटे ग्रे अलॉय वील्ज हैं जो कि इसे परफॉर्मेंस कार बनाते हैं। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम5 कार से होगा।