ICAI: मई 2018 एग्जाम्स के ऐडमिट कार्ड जारी

965

कोटा। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई 2018 में आयोजित होने वाले फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटरमीडिएट, फाइनल और फाइनल-न्यू एग्जाम्स के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि सीपीटी के फाउंडेशन कोर्स में कुछ बदलाव किया गया है। पहले 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव पेपर होता था। अब 400 अंकों का कर दिया गया है। इसमें 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव और 200 का सब्जेक्टिव पेपर होगा। इंडस्ट्री के सुझाव के आधार पर कुछ नए विषय जोड़े गए हैं।

इसमें बिजनस इकनॉमिक्स और जनरल फाइनैंशल नॉलेज विशेष शामिल किए गए हैं। फाइनल में पहले आईटी का 100 अंकों का पर्चा होता था, जिसे अब प्रैक्टिकल में तब्दील कर दिया गया है। छात्रों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक ऐच्छिक पेपर भी जोड़ा गया है। सीए असोसिएशन ने तीन साल के रिसर्च के बाद ये बदलाव किए हैं। कोर्स को ज्यादा वैश्विक और इंटरनैशनल अकाउंटिंग स्टैंडर्ड के अनुरूप बना दिया गया है।

छात्र अपना ऐडमिट कार्ड नीचे बताए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं...
1. http://icaiexam.icai.org खोलें
2. अपना लॉगिन आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड डालें
3. ऐडमिट कार्ड के सामने क्लिक करें
4. आपका ऐडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें
5. भविष्य में इस्तेमाल के लिए ऐडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले लें

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें