अंतरिक्ष का पहला लग्जरी होटल, 61 करोड़ में 12 दिन के लिए मजे लो

898

वाशिंगटन। वहां कोई स्वीमिंग पूल नहीं, रेस्टोरेंट या बार नहीं और बाहर घूमने का तो सवाल ही नहीं उठता। पर 12 दिन के लिए अगर उस होटल में रुकना है तो विशेष ट्रेनिंग की जरूरत होगी। साथ ही 6.8 मिलियन पाउंड यानी करीब 61 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। यह सब कुछ इसलिए क्योंकि होटल की लोकेशन विशेष है, अंतरिक्ष में।

अमेरिका के स्टार्टअप ओरियन स्पैन ने घोषणा की है कि 2021 के अंत तक अंतरिक्ष का पहला लग्जरी होटल अरोरा स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं इसके अगले साल 2022 तक इस होटल में मेहमान भी पहुंचने लगेंगे।

कैलिफोर्निया के सैन जोस में स्पेस 2 सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की गई। इस होटल के निर्माण के लिए काम शुरू हो चुका है। ओरियन स्पेन के सीईओ और संस्थापक फ्रैंक बेंगर ने कहा, हमारा लक्ष्य अंतरिक्ष को सभी के लिए सुलभ जगह बनाना है।

बेहद खास है यह होटल
-90 मिनट में यह होटल लगाएगा धरती का एक चक्कर
-6 लोग होटल में रहेंगे, जिसमें चार मेहमान और दो क्रू मेंबर होंगे
-321 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगा धरती से
-43.5 फुट लंबाई और 14.1 फुट होगी चौड़ाई
-01 महीने के ऑनलाइन कोर्स और छह महीने की ट्र्रेनिंग लेनी होगी वहां जाने के लिए

आनंद ही आनंद
-24 घंटे जीरो ग्रेविटी का मजा
-16 बार एक दिन में सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकेंगे
-मेहमान हाईस्पीड वायरलेस के जरिये अपने घर वालों के संपर्क में बने रहेंगे
-अंतरिक्ष में भोजन उगाने जैसे प्रयोगों में हिस्सा ले सकेंगे