सेंसेक्स 33600 और निफ्टी 10323 अंकों पर खुला

606

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। इससे सेंसेक्स 12 अंक बढ़कर 33,609 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक गिरकर 10,323 के स्तर पर खुला। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार और गहराने की आशंका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से होने वाले 100 अरब डॉलर तक के इम्पोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। इससे एशियाई बाजारों में हल्की कमजोरी आई है। बता दें कि अमेरिका पहले भी चीन 60 अरब डॉलर तक की ड्यूटी लगा चुका है। इसके जबाव में चीन ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर ड्यूटी लगाया है।

मिडकैप, स्मॉलकैप स्टॉक्स भी लुढ़के
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी टूटा है।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, यूबीएल, आईजीएल, फ्चूयर रिटेल, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एबीबी, एलटीआई, 3एम इंडिया, एमफैसिस, बजाज होल्डिंग, एमआरपीएल 0.99-3.64 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि वक्रांगी, मुथूट फाइनेंस, रैमको सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, आईडीबीआई, टोरेंट पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमआरएफ 4.99-0.99 फीसदी तक गिरा।

मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटा, रियल्टी में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा, आईटी और रियल्टी को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी गिरकर 24,703.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल में 1.05 फीसदी दर्ज की गई है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
चीन और अमेरिका में ट्रेड वार की चिंता कम होने से गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। चीन से बात करने के लिए अमेरिका ने अपने दरवाजे खोले हैं। गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 241 अंक की मजबूती के साथ 24,505 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 34 अंक की बढ़त के साथ 7,077 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 18 अंक चढ़कर 2,663 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 4 पैसे बढ़कर खुला
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 64.93 के स्तर पर बंद हुआ। आऱबीआई द्वारा देश में महंगाई बढ़ने के प्रोजेक्शन घटाए जाने से रुपए में मजबूती आई है। आईबीआई ने मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 64.97 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:22 AM
एशियाई बाजारों मेंं कमजोरी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 22% फीसदी की गिरावट के साथ 10,333 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जापान का बाजार निक्केई 28 अंक गिरकर 21,672 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 373 अंक की उछाल के साथ 29,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.30 फीसदी गिरकर 2430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.56 फीसदी बढ़कर 3425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।