विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर करेंगे आमजन से संवाद

1005

आईएमए कोटा की ओर से 7 अप्रैल को होंगे विभिन्न कार्यक्रम, हैल्थ चेकअप भी करेंगे

कोटा। आईएमए कोटा की ओर से 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम होंगे। नवगठित आईएमए की कार्यकारिणी ने गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मीडिया को विश्व स्वास्थ्य दिवस समेत आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

अध्यक्ष डॉ. एसएन सोनी, सचिव डॉ. कुलदीप राणा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पांडेय, डॉ. अमित व्यास, डॉ. दिनेश जिंदल, डाॅ. दुर्गाशंकर सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि आईएमए की ओर से पूरे साल विभिन्न बीमारियों पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

प्रशासन के साथ मिलकर डेंगू-स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी आईएमए पूरा सहयोग करेगा। उसी कड़ी में 7 अप्रैल को सुबह 7 से साढ़े 8 बजे तक सीवी गार्डन में शहर के जाने-माने चिकित्सकों से आमजन का सीधा संवाद होगा।

यहां कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों से सवाल कर सकेगा। इस कार्यक्रम में डॉ. एमएल अग्रवाल, डॉ. के शृंगी, डॉ. दीपेंद्र शर्मा, डॉ. आरएस मीणा, डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. राकेश जिंदल आमजन के सवालों के जवाब देंगे। यहां निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थि घनत्व जांच भी की जाएगी। वहीं शाम को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज फॉर एवरी वन एवरी व्हेयर’ थीम पर आईएमए हॉल में सीएमई होगी, जिसमें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पीएसएम के एचओडी डॉ. रघुवीर सिंह मुख्य वक्ता होंगे।

कई मुद्‌दों पर जारी रहेगी आईएमए की लड़ाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सोनी ने यह भी बताया कि एनएमसी बिल, ब्रिज कोर्स, चिकित्सक सुरक्षा का राष्ट्रीय कानून बनाने, पीसीपीएनडीटी एक्ट में व्यवहारिक बदलाव करने, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में बदलाव कर छोटे अस्पतालों को मुक्त करने जैसे मुद्दों पर आईएमए की लड़ाई जारी रहेगी। ये मुद्दे सिर्फ डॉक्टरों पर असर नहीं डालते, बल्कि आम मरीज को भी प्रभावित करते हैं। सीएमई में जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता व सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

चिकित्सा शिविर आज
स्वास्थ्य सेवा संस्था, आईएसटीडी, दी एसएसआई एसोसिएशन एवं यूपीएचसी तलवंडी की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर 6 अप्रैल को गोबरिया बावड़ी स्थित पुरुषार्थ भवन में दोपहर 1 से 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जाएगा।

शिविर में डाॅ. केके पारीक, डाॅ. एमएल अग्रवाल, डाॅ. रामपाल, डाॅ. सीबी दास गुप्ता, डाॅ. आरके गुलाटी, डाॅ. टीसी आचार्य, डाॅ. रंजना गुप्ता, डाॅ. विक्रांत माथुर, डाॅ. सुरेश कुमार पांडेय, डाॅ. आरबी. गुप्ता आदि सेवाएं देंगे। शिविर के बाद हैल्थ फाॅर आॅल विषय पर टाॅक शो भी होगा।