रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से सेंसेक्स 578 अंक बढ़ा, निफ्टी 10325 अंक पर बंद

618

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी में फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी किया है। जीडीपी ग्रोथ अनुमान बढ़ाने और रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने से गुरूवार घरेलू शेयर बाजार 1.5 फीसदी ज्यादा बढ़कर बंद हुए।

रेट सेंसेटिव स्टॉक्स बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी के साथ मेटल शेयरों में जोरदारी खरीददारी से सेंसेक्स 578 अंक उछलकर 33,597 औऱ निफ्टी 197 अंक चढ़कर 10,325 अंक पर बंद हुआ। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही।

इससे पहले, सेंसेक्स 271 प्वाइंट्स बढ़कर 33,290 प्वाइंट्स औऱ निफ्टी 100 प्वाइंट्स चढ़कर 10,228 के स्तर पर खुला। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार का असर कम होने से दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी से बाजार को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। वहीं निफ्टी 10,300 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ।

बाजार में तेजी की वजह
– गुरूवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में तेजी की वजह आरबीआई का वह फैसला है, जिसमें उसने बैंकों को सरकारी बॉन्ड पोर्टफोलियो में हुए नुकसान की प्रोविजनिंग के लिए ज्यादा वक्त दिया है।
– इसके अलावा ट्रेड वार की चिंता कम होने से बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में तेजी से गुरूवार को एशियाई बाजारों में मजबूती आई। एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार हुआ। जिससे बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
-भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी में फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी किया है। जीडीपी ग्रोथ अनुमान बढ़ाने और रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने से बैंकिंग, ऑटो औऱ रियल्टी समेत सभी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिली।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में जीएमआर इंफ्रा, इंडियन होटल, आईडीबीआई, नेशनल एल्युमीनियम, सेल, पेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, ओबेरॉय रियल्टी, रैमको सीमेंट, टोरेंट पावर, रिलायंस कैपिटल, बैंक ऑफ इंडिया, एमआरएफ 2.39-3.56 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि वक्रांगी, आरपावर और जिटेल इंडिया 4.98-0.37 फीसदी तक गिरे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.37 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,421.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1.67 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.61 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.37 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.29 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.52 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

 Update
03:05 PM
सेंसेक्स 550 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,300 के पार
भारतीय रिजर्व बैंक ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे रेट सेंसेटिव स्टॉक्स बैंक, ऑटो, रियल्टी शेयरों में उछाल से सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। वहीं निफ्टी 10,300 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ।
12:15 PM
टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% बढ़ा
टाटा मोटर्स लिमिटेड के स्टॉक्स में लगातार चार ट्रेडिंग सेशन से तेजी जारी है। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2018 में जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) की बिक्री 83 फीसदी बढ़ी है। वहीं अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले जेएलआर की बिक्री में 10.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस खबर से गुरूवार के कारोबार में टाटा मोटर्स का स्टॉक 4.69 फीसदी बढ़ा।