RBI पॉलिसी से पहले सेंसेक्स 450 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,300 के करीब

547

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार का असर कम होने से दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी से बाजार को सपोर्ट मिला। शुरुआती कारोबार में चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल देखन को मिला। वहीं निफ्टी 10,250 के पार निकल गया है।

एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 477 प्वाइंट्स बढ़कर 33,496 औऱ निफ्टी 155 प्वाइंट्स उछलकर 10,284 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, सेंसेक्स 271 प्वाइंट्स बढ़कर 33,290 प्वाइंट्स औऱ निफ्टी 100 प्वाइंट्स चढ़कर 10,228 के स्तर पर खुला।

बाजार में तेजी की वजह
– गुरूवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। आरबीआई द्वारा प्रोविजनिंग नॉर्म्स को कम करने के फैसले से बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार में रैली आई है।
– इसके अलावा ट्रेड वार की चिंता कम होने से बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में तेजी से गुरूवार को एशियाई बाजारों में मजबूती आई। एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार हुआ। 

ब्याज दरों पर फैसला आज
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हो गई। एमपीसी चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के नतीजों की घोषणा आज करेगी। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में जीएमआर इंफ्रा, इंडियन होटल, आईडीबीआई, नेशनल एल्युमीनियम, सेल, पेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, ओबेरॉय रियल्टी, रैमको सीमेंट, टोरेंट पावर, रिलायंस कैपिटल, बैंक ऑफ इंडिया, एमआरएफ 2.39-3.56 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि वक्रांगी, आरपावर और जिटेल इंडिया 4.98-0.37 फीसदी तक गिरे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.37 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,421.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1.67 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.61 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.37 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.29 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.52 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी
बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 231 अंक की उछाल के साथ 24,264 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 101 अंक की मजबूती के साथ 7,042 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 30 अंक चढ़कर 2,645 के स्तर पर बंद हुआ। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 158.50 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 10,288.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 348.28 प्वाइंट्स की उछाल के साथ 21,667.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद हैं।

Update
09:58 AM
ब्याज दरों पर फैसला आज
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हो गई। एमपीसी चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के नतीजों की घोषणा आज करेगी।
09:58 AM
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.37 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,421.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:38 AM
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
09:26 AM
रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 65.03 के स्तर पर खुला। इससे बुधवार को रुपए में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 65.15 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 65 के स्तर पर खुला था।