किसी एग्जाम से सस्ती नहीं अपनी जान, अपनी स्ट्रेंथ पहचानो

1132

सुसाइड करने वाले छात्रों को अक्षय कुमार का सन्देश

कोटा। पढ़ाई का दबाव, एग्जाम में ग्रेड की चिंता, प्रतियोगी परीक्षाओं में टाॅप रैंकिंग, इन सबके दबाव में स्टूडेंट्स इतना ज्यादा घिरा हुआ है कि अंडर परफाॅर्म की स्थिति बर्दाश्त नहीं कर पाता। इतना ज्यादा तनाव महसूस करता है कि एग्जाम की मार्कशीट की खातिर अपनी जान तक दे देता है। इन दिनों स्टूडेंट्स के सुसाइड केस काफी बढ़ गए है।

अब इससे सवाल उठता है कि आखिर हमारे में कहां खामियां हैं।बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हताश छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए एक संदेश वीडियो के जरिए दिया है। उन्होंने कहा है ‘एक बार अपनी मार्क-शीट और ग्रेड से बाहर निकलकर देखें और एक अच्छी जिंदगी की खोज करें।’

उन्होंने स्टूडेंट्स को ये भी समझाने की कोशिश की है कि अपनी समस्यों के समाधान के लिए किसी की मदद लेने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए।इस वीडियो की शुरुआत में अपने बचपन की बात शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह फेल हो गए थे लेकिन उनके पेरेंट्स ने उनकी स्ट्रेंथ पहचानी।

https://www.youtube.com/watch?v=6aBwpHdxx8U