जल्द ही कार पर कंपनी से लगी आएगी नंबर प्लेट, नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे

    743

    नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही कार पर नंबर प्लेट कंपनी से ही लगी हुई आएगी। इस पर नंबर बाद में मशीन से उकेरा जाएगा। इसके लिए खरीदार का अलग से पैसे नहीं चुकाने होंगे।

    बदलाव क्यों किया जा रहा?
    – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गडकरी का कहना है कि इससे उपभोक्ता को तो फायदा होगा ही। साथ ही कार में एक जैसी नंबर प्लेट लगेंगी।
    – उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इससे जुड़ी शर्तें सभी के लिए समान होंगी, चाहे वह इकोनॉमी मॉडल्स हों या लग्जरी।

    अभी क्या होता है?
    – फिलहाल कार में नंबर प्लेट लगी नहीं आती। इस पर बाद में नंबर प्लेट लगवाने होती है। इन प्लेट को बनाने का काम अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग एजेंसियां करती हैं।
    – नंबर प्लेट को डिस्ट्रिक्ट-लेवल रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) संबंधित राज्यों में जारी करता है।
    अगले साल जुलाई से नए सेफ्टी फीचर्स भी आएंगे
    – सरकार ने हाल ही में सभी कार निर्माता कंपनियों को कुछ सिक्युरिटी फीचर्स अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

    इसके अगले साल जुलाई से नए सेफ्टी फीचर्स भी आएंगे
    – सरकार ने हाल ही में सभी कार निर्माता कंपनियों को कुछ सिक्युरिटी फीचर्स अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जुलाई 2019 से हर कार मॉडल में कम से कम ड्राइवर साइड पर एयरबैग होगा। कार में 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार होने पर सिक्युरिटी अलर्ट देने का सिस्टम होगा। सीट बेल्ट न लगाने पर भी अलर्ट का इंतजाम होगा।