सेंसेक्स 231 अंक उछल कर 30,126 के स्तर पर बंद

779

मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 30,126 के स्तर पर और निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ पहली बार 9360 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.56 फीसद और स्मॉलकैप में आधे फीसद तक की तेजी हुई है।

बैंक निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी गुरुवार के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है।फाइनेंशियल सर्विस (1.53 फीसद) और एफएमसीजी (1.13 फीसद) की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी ऑटो (0.60 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (0.79 फीसद) और फार्मा (0.03 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।

ICICI बैंक में करीब 10 फीसद तक की बढ़त

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 24 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर्स में हुई है।

अमेरिकी फेड की दरों में कोई बदलाव नहीं

अमेरिकी फेड की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अमेरिका में ब्याज दर बिना बदलाव के 0.75 फीसद से एक फीसद पर बरकरार रहेगी, जबकि डिस्काउंट रेट बिना बदलाव के 1.50 फीसद पर बरकरार है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में निचले स्तर से अच्छा सुधार देखने को मिला है।

जून महीने में दरें बढ़ने की उम्मीद से बैंक शेयर्स में उछाल देखने को मिला है। अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 20957 के स्तर पर और एमएंडपी500 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2388 के स्तर पर और नैस्डैक 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 6072 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

वैश्विक बाजार से से मिल रहे मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 19445 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 2233 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चीन का शांघाई 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 3133 के स्तर पर और हैंगसैंग 0.53 फीसद की कमजोरी के साथ 24564 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।बैंकिंग सेक्टर में खरीदारीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रहा है।

वहीं, ऑटो (0.30 फीसद), फाइनेंशिल सर्विस (0.58 फीसद), एफएमसीजी (0.45 फीसद), आईटी (0.31 फीसद), मेटल (0.18 फीसद), फार्मा (0.06 फीसद) और रियल्टी (0.29 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

ICICI बैंक का शेयर 6 फीसद उछला

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान में, 18 गिरावट के साथ और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अदानीपोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और ग्रासिम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, सिप्ला, आईओसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर्स में हुई है।

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा करीब 3 गुना

बढ़ावित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में ICICI बैंक का मुनाफा करीब तीन गुना बढ़कर 2025 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 701.9 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैक की ब्याज आय 10.3 फीसद बढ़कर 5962 करोड़ रुपये रही है।

रुपये में देखा जाए तो तिमाही आधार पर जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 38085 करोड़ रुपये से बढ़कर 42551.5 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 20154.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 25451 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में 5378 करोड़ रुपये के नये एनपीए हुए हैं।