सर्वाधिक माइलेज देने वाली इंडिया की टॉप टेन कारें, देखिये वीडियो

943

अगर आप फ्यूल बचाने वाली गाड़ी लेना चाहते हैं तो आप इन 10 गाड़ियों में से कोई ले सकते हैं जो माइलेज के मामले में जानी जाती हैं। 
ह्यूंदै ईऑन कार का माइलेज 21.1kpl है। इसमें 56एचपी, 814 सीसी मोटर के साथ ईऑन की कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति बलेनो –इसका माइलेज 21.4kpl है। 84एचपी, 1.2 लीटर इंजन के अलावा इसके खास फीचर्स में कई शानदार इक्विपमेंट, स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस और बेहतरीन केबिन शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति डिजायर-यह 22kpl माइलेज देती है। कई कारणों से डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्पैक्ट सिडैन में से एक है। केबिन रूम, इक्विपमेंट, माइलेज आदि की वजह से इसको बढ़त हासिल है। इसकी शुरुआती कीमत 5.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति सिलेरियो-इसका माइलेज 23.1kpl है। मारुति ने हाल ही में सिलेरियो का फेसलिफ्ट किया है जिसकी कीमत 4.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि गाड़ी को भारतीय सुरक्षा नियमों के मुताबिक अपग्रेड किया गया है। फेसलिफ्ट वर्जन में मारुति टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देने से चूक गई है। इसमें 68 एचपी, 1.0 लीटर तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है।
टाटा नैनो जेनएक्स-इसका माइलेज 23.6kpl है। इसकी शुरुआती कीमत 2.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वैसे तो लुक, राइड क्वॉलिटी और लगेज स्पेस न होने का कारण यह कार ज्यादा आकर्षक नहीं है लेकिन 38 एचपी, 624सीसी के दमदार इंजन, इंटीरियर स्पेस कुछ ऐसी चीज है जिसकी वजह से आप टाटा नैनो जेनएक्स को खरीद सकते हैं।
टाटा टियागो-23.84 किलोमीटर प्रति लीटर (kpl) माइलेज के साथ टियागो एक गुड लुकिंग हैचबैक है जिसमें स्टाइलिश इंटीरियर और बेहतरीन इक्विपमेंट दिए गए हैं। साइज और फीचर्स के कारण इसे सेगमेंट की अन्य कारों पर बढ़त हासिल है। यह कार 85 एचप, 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है। इसकी कीमत 3.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति ऑल्टो के10-यह देखने में बेहतर और ऑल्टो 800 का अपमार्केट वर्जन है जो 68 एचपी, 1.0 लीटर इंजन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका माइलेज 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।
मारुति ऑल्टो 800-मारुति ऑल्टो सबसे लोकप्रिय छोटी कारों में से एक है। यह 24. 7 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
रेनॉ क्विड-डी-गो के मुकाबले इसका इंटरीयिर थोड़ा बड़ा है और टॉप स्पेक ट्रिम पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 25.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
डैटसन रेडी-गो -25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) है। हाल ही में रेडी-गो 1.0 का ऑटोमेटिड वर्जन लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 3.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।