फरवरी में GST कलेक्‍शन 85,174 करोड़ रुपए रहा

773

नई दिल्‍ली। फरवरी में GST कलेक्‍शन 85,174 करोड़ रुपए रहा है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 26 मार्च तक रिवाइज्‍ड अनुमान में यह जानकारी सामने आई है। 20 मार्च तक कारोबारियाें को GSTR 3B रिटर्न फाइल करना था।

1 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड कारोबारी
GST के तहत 25 मार्च 2018 तक देशभर में 1.05 करोड़ करोबारी रजिस्‍टर्ड हैं। इनमें से 18.17 लाख करोबारियों ने कंपो‍जीशन स्‍कीम्‍स के विकल्‍प को चुना था। ऐसे कारोबारियों को तिमाही रिटर्न फाइन करने की सुविधा है। ऐसे कारोबारियों को छोड़कर बाकी को हर माह रिटर्न फाइल करना जरूरी है।

60 लाख GSTR 3B रिटर्न फाइल
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह के लिए 25 मार्च तक 59.51 लाख GSTR 3B रिटर्न फाइल किए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर 69 फीसदी टैक्‍स पेयर्स ने रिटर्न फाइल किया।

किस हेड में कितना पैसा
-CGST के रूप में मिला 14945 करोड़ रुपए
-SGST के रूप में मिला 20456 करोड़ रुपए
-IGST के रूप में मिला 42456 करोड़ रुपए
-कंपनसेशन सेस के रूप में मिला 7317 करोड़ रुपए