बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10,000 के पार

905

नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिख रहा है। दोपहर को आईटी को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। जिससे सेंसेक्स निचले स्तर से 162.77 प्वाइंट्स सुधरा है। वहीं निफ्टी में 52 प्वाइंट सुधार हुआ है।

हैवीवेट एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, मारुति, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों इंफोसिस, विप्रो औऱ टीसीएस में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 32,709 औऱ निफ्टी 19 अंक बढ़कर 10,017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसके पहले, एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमावर को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 9 अंकों की गिरावट के साथ 9,989 के स्तर पर हुई।

शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर गिरे
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी टूट गया है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एमफैसिस, एयू स्मॉल बैंक, एबीएफआरएल, एमएंडएम फाइनेंस, बजाज होल्डिंग, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, बीईएल 0.97-2.62 फीसदी तक उछले है।

हालांकि वक्रांगी, आईडीबीआई बैंक, क्रॉमप्टन, टोरेंट पावर, अडानी पावर, यूबीएल, आईजीएल, पेट्रोनेट, नैटको फार्मा, आरपावर 4.98-2.03 फीसदी तक गिरे।बैंक, रियल्टी, इंडेक्स में बढ़त, आईटी में दबाव
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, रियल्टी में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि आईटी इंडेक्स में गिरावट है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी रियल्टी में 0.79 फीसदी, मेटल में 0.16 फीसदी और फार्मा में 0.27 फीसदी की बढ़त दिख रही है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.85 फीसदी कमजोर हुआ है।

FPI ने मार्च में 8400 करोड़ किए इन्वेस्ट
फॉरेन इन्वेस्टर्स ने विदेशी निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट में मार्च महीने में अब तक 8,400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह निवेश ग्लोबल क्रूड प्राइस में नरमी और कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद के बीच किया गया है।

शेयर बाजार पांच महीने के निचले स्तर पर
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू होने पर ग्लोबल इकोनॉमिक के प्रभावित होने की आशंका में दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार भी दिखा जहां देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी पांच महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 1.75 फीसदी यानी 579.46 अंक गिरकर 23 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर 32596.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.93 फीसदी यानी 197.10 अंक लुढ़कर 11 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर पर आ गया।