सोना एक महीने की ऊंचाई पर, दाम 31,835 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे

891

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने कीमतों में तेजी जारी है। शनिवार के कारोबार में सोना 85 रुपए और महंगा होकर 31,835 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। यह सोने का एक महीने का उच्चतम स्तर है। शुक्रवार को सोना 250 रुपए चढ़कर बंद हुआ था।

सोने की कीमतों में इस तेजी की प्रमुख वजह मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से तेज खरीदारी को माना जा रहा है।  वहीं सोने के साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रही। चांदी आज 50 रुपए चढ़कर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

शुक्रवार को चांदी में 500 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। चांदी की कीमतों में इस तेजी की प्रमुख वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मिली-जुली उठान रही है।

व्यापारियों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी के चलते वैश्विक स्तर पर ट्रेड वार की संभावनाओं के मद्देनजर विदेशों में मजबूती के रुख के चलते सोने के भाव में तेजी आई है। साथ ही कमजोर होते डॉलर के कारण लोगों ने सेफ हैवेन के रूप में सोने का रुख किया है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.37 फीसद के उछाल के साथ 1,345.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.13 फीसद के उछाल के साथ 16.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है। हालांकि स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ाया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 85 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,835 रुपए प्रति 10 ग्राम और 31,685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए 8 ग्राम प्रति पीस पर बरकरार रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।