जियो ने 83 लाख नए यूजर्स जोड़ 14% मार्केट पर कब्जा किया

788

नई दिल्‍ली। टेलिकॉम इंडस्ट्री में छोटे प्लेयर्स लगातार अपने कस्टमर गंवा रहे हैं। इसी का नतीजा रहा कि जनवरी में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस में 1.3 फीसदी गिरावट आई है। लेकिन इस बीच रिलायंस जियो ने जनवरी में 83 लाख नए कस्टमर्स को जोड़ लिया है। इस मामले में जियो ने एयरटेल, आइडिया समेत सभी को काफी पीछे छोड़ दिया है। टेलिकॉल रेग्युलेटरी ट्राई ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं।

जनवरी में टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्‍या दिसंबर 2017 के मुकाबले 1.3 फीसदी घटी है। दिसंबर 2017 में जहां कुल सब्सक्राइबर 119 करोड़ से ज्यादा थे, जनवरी 2018 के अंत में उनकी संख्‍या घटकर करीब 117 करोड़ ही रह गई है। ट्राई के अनुसार छोटी कंपनियों से ग्राहक लगातार दूर हो रहे हैं, जिसकी वजह से संख्‍या में कमी आई है।

जियो ने जोड़े सबसे ज्यादा यूजर
रिलायंस जियो इंफोकॉम ने जनवरी में 83 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं। इन नए यूजर्स के साथ जियो की बाजार हिस्‍सेदारी अब 14 फीसदी से अधिक हो गई है। वहीं दूसरी ओर एयरटेल ने 15 लाख, वोडाफोन इंडिया ने 12.80 लाख और आइडिया सेल्‍यूलर ने 11.40 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। यानी इस मामले में जियो सबसे आगे रही है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने जनवरी में 39 लाख नए यूजर्स को जोड़ा है।

14% मार्केट पर हुआ कब्जा
रिलायंस जियो की अब कुल हिस्सेदारी टेलिकॉम इंडस्ट्री में करीब 14 फीसदी हो गई है। बता दें कि जियो की हिस्सेदारी दिसंबर में 13.71 फीसदी, नवंबर में 13.08 फीसदी, अक्‍टूबर में 12.39 फीसदी और सितंबर में 11.72 फीसदी थी।

एयरटेल का मार्केट शेयर 25.32 फीसदी है। वोडाफोन इंडिया का मार्केट शेयर जनवरी के अंत तक 18.56 फीसदी और आइडिया सेल्‍यूलर का मार्केट शेयर 17.16 फीसदी है। इन कंपनियों के मार्केट शेयर में मामूली बढ़त रही है। बीएसएनएल का मार्केट शेयर दिसंबर के मुकाबले 9.24 फीसदी से बढ़कर जनवरी में 9.40 फीसदी हो गया है।

एयरटेल के पास अब भी सबसे ज्यादा यूजर
रिपोर्ट के अनुसार भारती एयरटेल अभी भी 29.16 करोड़ कंज्यूमर्स के साथ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी हुई है। दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर्स की संख्‍या 21.38 करोड़ और तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्‍यूलर के कंज्यूमर्स की संख्‍या 19.76 करोड़ है। जनवरी अंत तक मुकेश अंबानी की जियो के कंज्यूमर्स की संख्‍या 16.83 करोड़ हो चुकी है। बता दें कि जियो की शुरूआत सितंबर 2016 में हुई थी।