वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका से सोना 250 रुपए उछला, चांदी चमकी

682

नई दिल्ली । हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने की चमक तेज हुई है। वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सोने में इस तेजी की प्रमुख वजह मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी है।

वहीं सोने की ही तरह चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी 50 रुपए बढ़कर 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इस तेजी की प्रमुख वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। व्यापारियों का कहना है कि सोने के दाम एक नरम डॉलर के मुकाबले वैश्विक बाजारों में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के मुकाबले बेहतर रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.92 फीसद के उछाल के साथ 1,340.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.98 फीसद के उछाल के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर रही है। इसके अलावा स्थानीय घरेलू बाजार में ‘नवरात्रि’ के दौरान मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की ओर से लगातार खरीदारी की जा रही है और इक्विटी में लगने वाली नकदी का प्रवाह सोने की ओर शिफ्ट हुआ है, जिसने सोने की कीमतों को समर्थन दिया है।

दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपए के उछाल के साथ 31,750 रुपए और 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। पिछले सत्र में सोने में 150 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम 
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।