धनिया वायदा में तीन प्रतिशत मंदी का सर्किट, भाव औंधे मुंह गिरे

997

कमोडिटी एक्सपर्ट मुकेश भाटिया ने वायदा बाजार में धनिया शीघ्र ही 4800 रुपये प्रति क्विंटल तक आने की संभावना जताई 

कोटा। एनसीडैक्स पर शुक्रवार को धनिया के वायदा कारोबार में तीन प्रतिशत मंदी का सर्किट लगने से हाजिर में भी भाव भाव औंधे मुंह गिर गए। भामाशाह अनाज मंडी में धनिया की 7000 और रामगंजमंडी में 50 हजार बोरी की आवक हुई। कोटा मंडी में भाव 100 और रामगंजमंडी में 200 रुपये ढीला रहा। 

पिछले कुछ दिनों से धनिया की फसल कमजोर होने के कारण एनसीडैक्स पर अप्रैल का वायदा कारोबार 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर टिका हुआ था। क्योंकि नोटबंदी के बाद से लगातार सटोरिए और ऑपरेटर विकट हालातों से जूझ रहे हैं। वहीँ वायदा कारोबार का सौदा दिन पर दिन घाटे का साबित हो रहा है।

रामगंजमंडी में 50 हजार बोरी की आवक को देखते हुए वायदा बाजार टिक नहीं सका और तीन प्रतिशत का मंदी का सर्किट लग गया। शुक्रवार को वायदा बाजार 4983 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। भामाशाह मंडी के दलाल एवं कमोडिटी एक्सपर्ट मुकेश भाटिया ने वायदा बाजार में धनिया शीघ्र ही 4800 रुपये प्रति किवंटल तक आने की संभावना जताई है।

एनसीडैक्स पर अप्रैल का धनिया वायदा तीन प्रतिशत मंदी के सर्किट के साथ 154 रुपये गिरकर 4989, मई 156 रुपये टूटकर 5058 और जून का 42 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क कर 5199 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। 

मंडी में कमजोर उठाव से गेहूं 25 रुपये, मैथी 100 रुपये, गेहूं 25 रुपये, मैथी 100 रुपये चना 75 रुपये, उडद 100 रुपये सरसो 50 रुपये मंदी रही। कोटा मंडी में माल की कुल आवक 55 हजार बोरी की रही। लहसुन की आवक 6000 कट्टे की रही।

गेहूं मिल पुराना 1480 से 1500 लोकवान नया 1600 से 1700 पीडी नया 1600 से 1750 टुकडी 1600 से 1700 गेहूं नया 1550से 1850 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2600 से 2921 पूसा-1 2500 से 2750 पूसा-4 (1121) 2500 से 3400 धान (1509) 2000 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3620 सरसो 3400 से 3650 तिल्ली 6000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2000 से 2800 मैथी नई 3100 से 3350 धनिया बादामी नया 3400 से 4100 ईगल 3800 से 4300 रंगदार 5000 से 7500 धनिया पुराना 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3300 से 3800 उडद 2000 से 3301 चना 3200से 3325 चना काबुली 5000 से 6000 चना पेपसी 3300 से 3650 चना मौसमी 3000 से 3350 मसूर 3000 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000 से 3600 मक्का 1000 से 1250 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।