ट्रम्प की ट्रेड वार से बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 400 अंक टूटा

651

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रेड वार की शुरुआत कर दी है। ट्रम्प ने 60 अरब डॉलर के चीनी इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई है। चीन पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए जाने से दुनियाभर के बाजारों समेत एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से शुक्रवार को भारतीय बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुईष सेंसेक्स 355 प्वाइंट्स टूटकर 32,650.89 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 146 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 9968.80 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

चीन पर लगाई 60 अरब डॉलर की इम्पोर्ट ड्यूटी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से चीन पर 60 अरब डॉलर की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई गई है। आने वाले दिनों में ट्रम्प प्रशासन और भी कई कदम उठा सकता है। अमेरिका की ओर से 15 दिनों में उत्पादों की सूची जारी की जाएगी और इस सूची में 1300 चीनी उत्पाद शामिल हो सकते हैं।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली
ट्रेड वार के डर से भारतीय बाजार में कमजोरी की वजह से मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.69 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.89 फीसदी टूटा है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में, पीएसयू बैंक-मेटल सबसे ज्यादा टूटे
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी मेटर इंडेक्स में 2.70 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी पीएयसू बैंक 2.10 फीसदी और निफ्टी रिय इंडेक्स 2.49 फीसदी गिरा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,785.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हैवीवेट शेयर लुढ़के
हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी, टीसीएस और आईटीसी में बिकवाली देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक में 3.81% दर्ज की गई है। हालांकि एनटीपी (0.56%), इंफोसिस (0.54%) में हल्की बढ़त दिख रही है।

चीन ने दी पलटवार की धमकी
चीन ने अमेरि‍का को चेतावनी दी है कि‍ वह ‘ट्रेड वार’ से नहीं डरता। चीन ने धमकी दी है कि‍ वह इंपोर्ट के खि‍लाफ उठाए गए डोनाल्ड ट्रम्प के कदम के बदले 3 अरब डॉलर की लागत वाले अमेरि‍की गुड्स पर टैरि‍फ लगाएगा। वाशिंगटन डीसी में चीनी दूतावास द्वारा दिए गए एक बयान में चीन ने चीनी वस्तुओं पर ट्रेड टैरिफ लागू करने के ट्रंप के फैसले की कड़ी निंदा की और दोनों देशों को ट्रेड वार के कगार पर आने का आरोप लगाया।

ट्रेड वार से अमेरिकी बाजार टूटे
गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 724 अंक की कमजोरी के साथ 23,958 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 179 अंक टूटकर 7,167 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 68 अंक लुढ़ककर 2,644 के स्तर पर बंद हुआ।

Update
10:31 AM
भारत डायनामिक्स 16% डिस्काउंट के साथ 360 रुपए पर हुआ लिस्ट
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स के स्टॉक्स की मार्केट में कमजोर लिस्टिंग हुई। बीएसई पर भारत डायनामिक्स का स्टॉक 15.88 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 360 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर स्टॉक 13.55 फीसदी डिस्काउंट के साथ 370 रुपए पर लिस्ट हुआ।
10:02 AM
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली
ट्रेड वार के डर से भारतीय बाजार में कमजोरी की वजह से मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.69 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.89 फीसदी टूटा है।
09:56 AM
रुपया 8 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 65.18 के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे बढ़कर 65.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:55 AM
एशियाई बाजारों में कोहराम
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 122.50 प्वाइंट्स गिरकर 9995 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 764 अंक की गिरावट के साथ 20,828 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 954 अंक लुढ़क कर 30,111 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 2.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 2439 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 192 अंक गिरकर 10,813 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 99 अंक टूटकर 3164 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.96 फीसदी लुढ़ककर 3423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:54 AM
ट्रेड वार से अमेरिकी बाजार टूटे
गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 724 अंक की कमजोरी के साथ 23,958 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 179 अंक टूटकर 7,167 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 68 अंक लुढ़ककर 2,644 के स्तर पर बंद हुआ।