आयकर सर्वे में 1.87 करोड़ की अघोषित आय मिली

788

कोटा। आयकर विभाग की टीम ने कोटा व बूंदी में बुधवार को सर्राफ, कोटा स्टोन व राइस मिल वाले के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। इसमें टीम को 1.87 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली। इसमें से 77 फीसदी टैक्स वसूला गया है।

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कोटा बूंदी के तीनों व्यापारियों के करीब 5 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी, जो रात तक चल रही थी। इसमें सर्राफा व्यवसायी, राइस मिलर व मार्बल व्यवसायी शामिल थे। कार्रवाई का खुलासा गुरुवार को होगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी आयकर विभाग की टीम ने कोटा शहर में बुक स्टॉल संचालक व स्कूल ड्रेस व्यवसायी पर कार्रवाई की थी। उनके यहां से भी 2.77 करोड़ की अघोषित आय मिली थी।