सेंसेक्स 139 अंक बढ़ा, निफ्टी 10150 के ऊपर बंद

706

नई दिल्ली । लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व की बैठक के आउटकम के पहले हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में बढ़त से सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,136 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 10,155 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक, एफएमसीजी औऱ रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही जबकि मेटल, फार्मा और आटो गिरावट के साथ बंद हुए।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं निफ्टी 10200 के पार निकल गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 33354.93 का हाई बनाया तो निफ्टी ने 10,227.30 तक दस्तक दी।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
बेहतर ग्लोबल संकेतों से मजबूत कारोबार के बीच लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.96 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त, PSU बैंक शेयरों में खरीददारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी बैंक, रियल्टी, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.80 फीसदी दर्ज की गई।

निफ्टी रियल्टी में 1.66 फीसदी बढ़त नजर आ रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर 24371.30 के स्तर पर कारोबार रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर डुरेबल्स और पावर इंडेक्स में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

हैवीवेट ने दिखाया दम
निफ्टी50 में शामिल स्टॉक्स में से 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई, आईओसी, एनटीपीसी के स्टॉक्स में है। हालांकि भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, बोश लिमिटेड, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को, 0.61-0.28 फीसदी तक गिरे हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान
इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 8 फीसदी से घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया है। हालांकि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए पहले के अनुमान 8.3 फीसदी को बरकरार रखा है। भारत में पीएनबी फ्रॉड का मामला सामने आने के बाद ग्रोथ अनुमान कम करने का फैसला लिया है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। डाओ जोंस 116 अंक की बढ़त के साथ 24,727 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 20 अंक बढ़कर 7,364 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 2,717 के स्तर पर बंद हुआ। फेड बैठक कल से शुरू हो चुकी है और आज फैसला आएगा।

Update
03:43 PM
लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद
लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व की बैठक के आउटकम के पहले हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में बढ़त से सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,136 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 10,155 अंक पर बंद हुआ।
03:25 PM
SBI में 842 करोड़ का नया फ्रॉड, स्टॉक 3% तक टूटा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में 842 करोड़ रुपए के नए फ्रॉड का मामला आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई की एक ज्वैलर कनिष्क गोल्ड ने एसबीआई को 842 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इस खबर से कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 2.65 फीसदी गिरकर 247.25 रुपए के लो पर आ गया।