सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा मजबूत, निफ्टी 10200 के पार, बैंकिंग स्टॉक्स बढ़े

704

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बैंकिंग, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ गई। जिससे सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं निफ्टी 10200 के पार निकल गया है। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.800 फीसदी हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 354 अंक बढ़कर 33,351 औऱ निफ्टी 98 अंक चढ़कर 10,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
बेहतर ग्लोबल संकेतों से मजबूत कारोबार के बीच लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.96 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त, PSU बैंक शेयरों में खरीददारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी बैंक, रियल्टी, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.80 फीसदी दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी में 1.66 फीसदी बढ़त नजर आ रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर 24371.30 के स्तर पर कारोबार रहा है।
वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर डुरेबल्स और पावर इंडेक्स में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

हैवीवेट ने दिखाया दम
निफ्टी50 में शामिल स्टॉक्स में से 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई, आईओसी, एनटीपीसी के स्टॉक्स में है। हालांकि भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, बोश लिमिटेड, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को, 0.61-0.28 फीसदी तक गिरे हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान
इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 8 फीसदी से घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया है। हालांकि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए पहले के अनुमान 8.3 फीसदी को बरकरार रखा है। भारत में पीएनबी फ्रॉड का मामला सामने आने के बाद ग्रोथ अनुमान कम करने का फैसला लिया है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। डाओ जोंस 116 अंक की बढ़त के साथ 24,727 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 20 अंक बढ़कर 7,364 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 2,717 के स्तर पर बंद हुआ। फेड बैठक कल से शुरू हो चुकी है और आज फैसला आएगा।

Update
11:43 AM
अशोक लेलैंड को मिला 321 करोड़ का ऑर्डर
अशोक लेलैंड को तमिलनाडु के इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से 2100 बसों की सप्लाई का 321 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि आईआऱटी की तरफ से 2000 पैसेंजर चेसिस औऱ 100 स्मॉल बस सप्लाई का ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक, अगले फिस्कल तक ऑर्डर की सप्लाई हो जाएगी। इस खबर से अशोक लेलैंड के स्टॉक में उछाल आया और बीएसई पर स्टॉक्स 1.91 फीसदी बढ़कर 148.65 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
11:30 AM
बल्क डील का असर, IDFC Bank 1.5% चढ़ा
प्राइवेट बैंक आईडीएफसी बैंक के स्टॉक में बल्क डील की वजह से तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर स्टॉक 1.5 फीसदी बढ़ा है। बीएसई पर डाटा के मुताबिक, Copthall मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स ने 96.74 लाख स्टॉक्स यानी 0.6 फीसदी इक्विटी 50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं। वहीं Baobab ग्लोबल फंड ने 96.74 लाख स्टॉक्स 50 रुपए प्रति शेयर के भाव से खरीदे।
11:12 AM
सभी सरकारी बैंकों के स्टॉक्स बढ़े
बाजार में तेजी के बीच सभी सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, ओरिएंटल बैंक, आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स 1.29-3.87 फीसदी तक बढ़े।
11:02 AM
मिश्र धातु निगम का IPO खुला
पब्लिक सेक्टर की मिश्र धातु निगम (मिधानि) का इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 23 मार्च तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही। आईपीओ के जरिए सरकार 438 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस इश्यू का प्राइस बैंड 87-90 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 3 रुपए की छूट मिलेगी।
10:28 AM
अशोक बिल्डकॉन में 16% की तेजी, रोड प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली
रोड एंड हाइवे कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोक बिल्डकॉन के स्टॉक में बुधवार को 16 फीसदी तक की दर्ज की गई। महाराष्ट्र में 448 करोड़ रुपए के दो रोड प्रोजक्ट्स के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाई है। इस खबर से बीएसई पर स्टॉक 4.35 फीसदी बढ़कर 239.50 रुपए पर खुला और कारोबार के दौरान 15.46 फीसदी बढ़कर 265 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो इंट्रा-डे का हाई है।
10:05 AM
FII और DII रहे खरीददार
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्शूयनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार खरीददारी की। एफआईआई ने जहां 344.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं डीआईआई ने 731.17 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।
09:28 AM
रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले  के पहले रुपए में कमजोरी का सिलसिला जारी है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए 4 पैसे की गिरावट के साथ 65.23 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 65.19 के स्तर पर बंद हुआ था।