गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 74 अंक बढ़ा, निफ्टी 10124 पर बंद

698

नई दिल्ली। ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी से बाजार में लगातार 5 दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। इंफोसिस (1.69%), एचडीएफसी (1.45%) और टीसीएस में (1.26%) में बढ़त से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 74 अंक बढ़कर 32,997 अंक पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 30 अंक उछलकर 10,124 अंक पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त रही। लेकिन बैंक, मेटल और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। लेकिन हैवीवेट स्टॉक्स में खरीददारी से बाजार गिरावट में तेजी लौटी। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। आईटी, ऑटो और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

दोपहर बाद ऊपरी स्तर से बाजार में दबाव दिखा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त गंवा दी। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक में बढ़त ने बाजार को संभाला। इंट्रा-डे में सेंसेक्स ने 33,102.74 प्वाइंट्स की ऊंचाई को छुआ, जबकि निफ्टी 10,155.65 तक दस्तक दी।

मिडकैप में लौटी तेजी, स्मॉलकैप सपाट
शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़ा है।

सेल, वक्रांगी, रिलायंस इंफ्रा, आईडीबीआई, रिलायंस कैपिटल, एमएफएसएल, जिंदल स्टील, मुथूट फाइनेंस, गोदरेज एग्रो, आरपावर, अशोक लेलैंड, डालमिया भारत टीवीएस मोटर्स में 1.59-3.78 फीसदी बढ़ा है।

फार्मा शेयरों में दबाव, आईटी में बढ़त
कमजोर शुरुआत के बाद सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़ा है।

सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.56 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.35%, निफ्टी मेटल 0.20% बढ़ा है। हालांकि सिप्ला, अरविंदो फार्मा, ग्लैस्को, डॉ रेड्डीज, डिविस लैब्स, ल्यूपिन और सन फार्मा में बिकवाली से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.19 फीसदी टूट गया है।

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने का भी बाजार पर असर हुआ। डाओ जोंस 336 अंक गिरकर 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 138 अंक टूटकर 7,344 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 39 अंक लुढ़ककर 2,713 के स्तर पर बंद हुआ।

Update
02:59 PM
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 3% की तेजी
कर्ज के बोझ तले दबी वीडियोकॉन इंडस्ट्री लिमिटेड के स्टॉक्स में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। दरअसल, कंपनी ने इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। हिस्सेदारी बिक्री से कंपनी इंश्योरेंस बिजनेस से बाहर हो गई। इस खबर से बीएसई पर वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

02:46 PM
शुगर स्टॉक्स में तेजी, सरकार ने 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म की
सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट पर लगने वाली 20 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है। इस खबर से कारोबार में बलरामपुर चीनी मिल्स में 5.28%, मगध शुगर में 4.15%, थिरू अरोरन शुगर इंडस्ट्रीज में 8.59%, शक्ति शुगर्स में 3.71% की तेजी दर्ज की गई।
12:16 PM
GSPL में 6% की गिरावट, स्टेक बाय की खबर का असर
कारोबार में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के स्टॉक में 6 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया किया बोर्ड ने गुजरात गैस (GGL) में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से 28.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दे दी। इस खबर से बीएसई पर GSPL का स्टॉकक 6 फीसदी गिरकर 178 रुपए के भाव पर आ गया।
10:47 AM
एविएशन स्टॉक्स में तेजी, डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक 24% बढ़ा
एयरलाइन स्टॉक्स में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की डाटा के मुताबिक, पिछले एक साल में डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक में 24 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। अफोर्डेबिलिटी, लो पेनिट्रेशन और फेवरेबल गवर्नमेंट पॉलिसी की वहज से पैसेंजर ट्रैफिक में इजाफा हुआ है। कारोबार के दौरान बीएसई पर एयरलाइन स्टॉक्स जेट एयरवेज में 1.54%, स्पाइसजेट में 1.14% और इंडिगो में 0.47 फीसदी की तेजी आई।
10:18 AM
फ्यूचर रिटेल 3.40% बढ़ा, FPI लिमिट बढ़ाने का असर
बीएसई पर फ्यूचर रिटेल के स्टॉक में 3.40 फीसदी की तेजी आई। दरअसल, रिजर्व बैंक ने कंपनी में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स लिमिट्स बढ़ाकर 49 फीसदी करने की अनुमति दी है। इस खबर से फ्चूयर रिटेल के स्टॉक्स में उछाल आया।
10:12 AM
बंधन बैंक का IPO आखिरी दिन 14.63 गुना सब्सक्राइब हुआ
बंधन बैंक के इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आखिरी दिन आईपीओ 14.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। बंधन बैंक ने आईपीओ के लिए 370-375 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। बंधन बैंक की आईपीओ से 4,473 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
09:43 AM
लोन डिफॉल्ट केस में फंसे कैनरा बैंक के पूर्व सीएमडी, स्टॉक 5% टूटा
सीबीआई ने 68 करोड़ रुपए के एक लोन के मामले में कैनरा बैंक के पूर्व चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) आर.के दुबे और दो तत्कालीन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है, जिसमें उन पर चीटिंग और जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में बीएसई पर कैनरा बैंक का स्टॉक 5 फीसदी टूटकर 251 रुपए के भाव पर आग गया।
09:21 AM
रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला
सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 65.22 के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूट