समाज में वंचित वर्ग की सेवा ही जेसीआई की प्राथमिकता

851

कोटा। जेसीआई इंडिया की लाम की बैठक रविवार को कोटा में आयोजित की गई। जिसमें जेसीआई इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष खाटूवाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सेवा कार्य करने की सीख दी। जेसीआई जोन मीडिया कोर्डिनेटर संजय गोयल ने बताया कि उन्होंने कोटा में हो रही जेसीआई की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया।उन्होंने विभिन्न अध्याय के अध्यक्षों को सामाजिक उन्मूलन के ऐसे कार्यक्रमों को करने का सुझाव दिया, जिनसे सामाजिक समस्याओं को जड़ से मिटाया जा सके।

जेसीआई इंडिया के उपाध्यक्ष जेसीआई सेनेटर मनीष खाटूवाला कोटा दौरे पर आए थे। उन्होंने लोम की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जब तक वंचित वर्ग मौजूद है, तब तक हमें सेवाकार्य करना होगा। सभी लोम अध्यक्ष को, समाज सेवा के साथ, ऐसा काम करना चहिए, जो सब याद रखें। इस दौरान कोटा के सभी अध्यायों द्वारा अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में जेसीआई की जोन 5 की अध्यक्ष मेघना शेखावत, जोन उपाध्यक्ष मंदीप सिंह, जितेश आडवाणी, पूर्व जोन अध्यक्ष नवीन डागा, गौरव माहेश्वरी, योगेश चांडक, कोटा के विभिन्न अध्याय अध्यक्ष अक्षय मालवीय, आशुतोष जैन, मीनल वसल, तृप्ति नगर, दिनेश गौतम, अलिशा खान, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, रोहित मखीजा, भानु प्रताप, प्रदेश कार्यकारिणी के संजय गोयल, आशीष जैन, विनीत अग्रवाल, कनिका राठी समेत कईं लोग मौजूद थे।