रेल आरक्षण केंद्र बंद नहीं होंगे : सरकार ने राज्यसभा में बताया

    749

    नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बात से साफ इनकार किया कि रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बढ़ने के कारण आरक्षण केंद्रों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने ए. विजय कुमार के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

    गोहेन से सवाल किया गया था कि क्या सरकार रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की संख्या के बढ़ने रहने के कारण आरक्षण केंद्रों को बंद करने का विचार रखती है। इसके जवाब में गोहेन ने कहा, ‘इस समय ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’ उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में फरवरी, 2018 तक के दौरान आरक्षण केंद्रों से 11,62,55,931 टिकट बुक किए गए, जबकि 2016-17 में यह संख्या 14,03,30,264 थी।

    उन्होंने बताया कि अभी देशभर में कुल 3458 आरक्षण केंद्र काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से यह खबर आ रही थी कि ऑनलाइन बुकिंग में भारी बढ़तरी की वजह से रेलवे अपने आरक्षण केंद्रों को बंद करने या उनकी संख्या कम करने के बारे में सोच रहा है।