चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 510 अंक टूटा, निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ डूबे

527

नई दिल्ली। लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटे में हैवीवेट स्टॉक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी में 2 फीसदी की गिरावट से बाजार में गिरावट बढ़ गई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 510 अंक की गिरावट के साथ 33,176 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165 अंक टूटकर 10,195 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स रेड सिग्नल में बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। लेकिन, बाद में लगातार बाजार में गिरावट गहराती चली गई। चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 571.40 अंक टूट गया जबकि निफ्टी भी 10200 के अहम लेवल के नीचे फिसलते हुए 10,180.25 का लो लेवल बनाया।

बाजार में गिरावट की वजह
– ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बाद हैवीवेट ओएनजीसी, एचडीएफसी, मारुति, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील में गिरावट से बाजार पर दबाव बना है।
– वहीं अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इस बैठक में फेड रेट में बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है।
– मार्केट को ट्रेड वार का डर भी सता रहा है। आईएमएफ प्रमुख ने ट्रेड वार को लेकर चेताते हुए कहा कि ट्रेड वार न केवल वैश्विक विकास को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि यह अपरिहार्य भी हैं।
– मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज 10161 के लेवल पर है। 10122 पर 200 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज पर है। इसके ऊपर मार्केट के रहने पर बाजार में खरीददारी की जा सकती है।

निवेशकों के डूबे 1.83 लाख करोड़ रु
– शुक्रवार के कारोबार में बाजार में गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,45,03,723.38 करोड़ रुपए था, जो 183277.38 करोड़ रुपए घटकर 1,43,20,446 करोड़ रुपए हो गया।

कमजोर रहा मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन
– कमजोर शुरुआत के बावजूद कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त थी। लेकिन बाद बाजार में बिकवाली हावी होने की वजह से इंडेक्स ने सारी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के अंत में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी टूटकर 16219.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप स्टॉक्स में ओबेरॉय रियल्टी, एनएलसी इंडिया, रिलायंस इंफ्रा, एबीएफआरएल, बजाज होल्डिंग, सेंट्रल बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, सेल, ग्लैस्को, वर्लपूल, जीएमआर इंफ्रा, पेज इंडस्ट्रीज, कॉनकोर, एंडुरेंस, एमएफएसएल, एबीबी, टाटा ग्लोबल, एमआरएफ, वॉकहार्ट फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल 5.43-2.34 फीसदी तक गिरे। हालांकि वक्रांगी, श्रीराम सिटी यूनियन, अजंता फार्मा, क्रॉम्पटन, पीईएल, कैनरा बैंक, एबीसीसी, जीएसके कंज्यूमर, डिविस लैब और बर्जर पेंट्स 0.74-4.73 फीसदी तक बढ़े।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे, FMCG-मेटल 1% से ज्यादा टूटे
बाजार पर बिकवाली हावी होने की वजह से दोपहर को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.57 फीसदी की कमजोरी आई है।

Update
03:49 PM
निवेशकों के डूबे 1.67 लाख करोड़ रु
– शुक्रवार के कारोबार में बाजार में गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 1.67 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,45,03,723.38 करोड़ रुपए था, जो 167220.38 करोड़ रुपए घटकर 1,43,00,708 करोड़ रुपए हो गया।
02:51 PM
हिंदुस्तान जिंक ने 6 रु/ शेयर एंटरिम डिविडेंड की घोषणा की
– वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने शुक्रवार को करंट फिस्कल में 6 रुपए प्रति शेयर एंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 300 फीसदी यानी 6 रुपए प्रति शेयर सेकेंड एंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी 3051 करोड़ रुपए का एंटरिम डिविडेंड देगी।
02:41 PM
सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 10250 के नीचे
– दोपहर के कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ गई है। एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना और कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10250 के नीचे फिसल गया। हैवीवेट ओएनजीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और मारुति में कमजोरी से गिरावट गहरी होती जा रही है।
01:00 PM
दिलीप बिल्डकॉन को मिल 1004 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक 2.5% तक बढ़ा
– हाइवे डेवलपर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को एनएचएआई की तरफ से मध्य प्रदेश में 1004 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्स के लिए एनएचएआई की तरफ डीबीएल L-1 बिडर घोषित किया गया। इस खबर से कारोबार के दौरान स्टॉक में तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक 2.46 फीसदी चढ़कर 979.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो इंट्रा-डे का हाई स्तर है।
12:52 PM
बंधन बैंक का IPO दूसरे दिन 52% भरा
– बंधन बैंक का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे तक 52 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। एनएसई डाटा के मुताबिक, कुल 8,34,96,347 शेयर्स के इश्यू को अभी तक 4,22,90,520 शेयर्स की बिड मिली है।