ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूटा

621

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट का असर मार्केट पर दिखा। बैंकिंग के अलावा एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फाइनेंस सर्विसेज स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा जिससे कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया। हैवीवेट ओएनजीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और मारुति में कमजोरी का असर बाजार पर बना हुआ है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखन को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंड़ेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.34 फीसदी का उछाल आया है।
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, श्रीराम सिटी यूनियन, बर्जर पेंट्स, एमएंडएम फाइनेंस, एलटीआई, ग्लेनमार्क, आर पावर, जीएमआर इंफ्रा, क्रॉम्पटन, पेट्रोनेट, एमफैसिस, आरकॉम 0.58-3.71 फीसदी तक बढ़े हैं।

फार्मा, रियल्टी इंडेक्स में तेजी, आईटी-बैंक लुढ़के
– सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मीडिया, रियल्टी में बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि आईटी, बैंक, मेटल, एफएमसीजी औऱ ऑटो में गिरावट है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.34 फीसदी गिरा है। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.54 फीसदी और मेटल में 0.76 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
– हालांकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.54 फीसदी, मीडिया 0.56 और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.73 फीसदी बढ़ा है।
Update
10:04 AM
भारत डायनामिक्स IPO तीसरे दिन 1.30 गुना सब्सक्राइब हुआ
– भारत डायनामिक्स का आईपीओ तीसरे दिन 1.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई डाटा के मुताबिक, इश्यू साइज 2,24,51,953 शेयर्स के मुकाबले 2,92,42,115 शेयर्स की बिड मिली।
10:01 AM
आज खुलेगा HAL का IPO
– पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ के लिए 1215 से 1240 रुपए प्रति शेयर प्राइस रेंज रखा गया है। कंपनी की आईपीओ से 4230 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
09:51 AM
DII रहे खरीददारी, FII ने की बिकवाली
– गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 256.45 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 705.4 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
09:34 AM
रुपया 5 पैसे गिरकर खुला
– सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 64.98 के स्तर पर खुला। वहीं गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल सपाट रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 64.93 पर बंद हुआ।
09:33 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी
– अमेरिकी बाजारों से मिले-जुले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 10,326.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 53 अंक गिरकर 21,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 85 अंक की गिरावट के साथ 31,457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.46 फीसदी गिरकर 2481 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,942 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त नजर आ रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.29 फीसदी लुढ़ककर 3508 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:33 AM
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
– गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 116 अंक की मजबूती के साथ 24,874 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 15 अंक गिरकर 7,482 अंक पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 2,747 अंक पर बंद हुआ ।