आईसीआईसीआई का शुद्ध लाभ 2,024 करोड़ रुपए

685

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 2,024.64 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 701.89 करोड़ रुपए था।

 बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल एकल आय 16,585.76 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18,590.86 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 9,801.09 करोड़ रपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 9,726.29 करोड़ रपये था।

बैंक की कुल आय इस अवधि में 73,660.76 करोड़ रुपए रही जो 2015-16 में 68,062.48 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां एनपीए उसके शुद्ध रिण का 4.89 प्रतिशत रहीं जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2.67 प्रतिशत थी।

बैंक का सकल एनपीए उसके सकल रिण का 7.89 प्रतिशत रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5.21 प्रतिशत था। बैंक के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर ढाई रपये का लाभांश देने और प्रत्येक दस शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने का निर्णय किया है।