अपनी कमाई का 10वां हिस्सा दान देना है शास्त्र सम्मत

803

कोटा। नारायण सेवा संस्थान का स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह रविवार को प्रशांति विद्या मंदिर महावीर नगर द्वितीय पर आयोजित किया गया। समारोह में 780 समाजसेवियों एवं भामाशाहों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं श्रीनाथ जी का दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष रवि झंवर, महिला शाखा अध्यक्ष अंजू झंवर, शशि अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्राचार्या सावित्री विजय, मधुसूदन विजय, केन्द्रीय प्रतिनिधि जगदीश आकाश, जगदीश राजावत अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नारायण सेवा संस्थान सेवा का पर्याय बन गया है। जहां लाखों लोगों के निशुल्क आॅपरेशन कराए गए हैं। वास्तव में गरीब व्यक्ति की सेवा से बढकर कोई कार्य नहीं हो सकता है। हर व्यक्ति को निर्धन, असहाय और पीड़ित की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

अपनी कमाई का 10वां हिस्सा दान देने को शास्त्र सम्मत माना गया है। वहीं दान को भी पात्र व्यक्ति और संस्था को देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिदिन 100 निशुल्क आॅपरेशन किए जाते हैं। आॅपरेशन के दौरान एवं बाद में दवाएं तथा परिजनों के रहने व खाने के सभी व्यवस्थाएं संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाती हैं।

उन्होंने कहा कि उदयपुर संस्थान में जो सेवा का महान कार्य प्रशांत अग्रवाल और वन्दना अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है। संस्थान इन गरीब, दिव्यांगजनों को परिणय सूत्र में बांधकर इनके घर बसाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा आॅपरेशन, दवा, कृत्रिम अंग वितरण का कार्य भी निशुल्क किया जाता है।

संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव द्वारा प्रवचन, श्रीमद्भागवत कथा, नानी बाई का मायरा, भक्तमाल कथा द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में धर्म के द्वारा सेवा का प्रचार किया जा रहा है। इससे भी दिव्यांगजनों की ही सेवा हो पा रही है।

3 लाख 18 हजार निशुल्क आॅपरेशन
शाखा अध्यक्ष रवि झंवर ने कहा कि संस्थान की ओर से अभी तक 3 लाख 18 हजार आॅपरेशन निशुल्क किए जा चुके हैं। इसके अलावा संस्थान के द्वारा लाखों लोगों को निशुल्क राशन भी दिया जाता है। वहीं जन्मजात विकलांगता ग्रस्त बालकों को आवासीय विद्यालय में शिक्षा का कार्य भी संस्थान के द्वारा समाजसेवियों के माध्यम से किया जा रहा है।

वहीं वर्ष में दो बार दिव्यांग विवाह सम्मेलन आयोजित होता है। संचालन ओमपाल सीलन ने किया। इस अवसर पर टीम प्रभारी मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र सालवी, सुनील, दीपेश सेन, हितेश सेन, विकास दाधीच, दीपक सिंह दुलावत, सुनील सेन, महेश अहीर समेत कईं लोग उपस्थित थे।