विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 6,000 करोड़ रुपये

713

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार से निकासी जारी है। चालू महीने के मात्र 6 कारोबारी दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने करीब 6,000 करोड़ रुपये की निकासी की है।

डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार एक मार्च से 9 मार्च के बीच एफपीआई ने शेयर बाजार से 2,410 करोड़ रुपये और डेट
मार्केट से 3,473 करोड़ रुपये की निकासी की। इस प्रकार इन निवेशकों ने कुल 5,883 करोड़ रुपये की निकासी की है। पिछले महीने शेयर और डेट मार्केट से एफपीआई ने कुल 11,000 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हर्ष जैन ने कहा, ‘भारत से एफपीआई की निकासी डॉलर की मांग बढ़ने का नतीजा है, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से पैदा हुई है। एफपीआई के भारत से निकासी की एक और वजह उभरती अर्थव्यवस्थों में निवेश करना भी हो सकती है।’

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट अडवाइजर इंडिया में सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई के लिए फरवरी का महीना घरेलू और वैश्विक दोनों पहलुओं पर अनुकूल नहीं था।