NCDEX पर जिंसों में दूसरे दिन भी भारी गिरावट, कारोबारियों में हड़कंप

799

कोटा। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर लगातार दो दिन तक सभी कमोडिटीज में भारी गिरावट पर एक्सचेंज की तरफ से पहला आधिकारिक बयान जारी हुआ है, एक्सचेंज ने लेन-देन न्यूज़ को बताया कि बाजार मांग और सप्लाई के मुताबिक ही व्यवहार कर रहा है और एक्सचेंज का मुख्य उद्देश्य प्राइस डिस्कवरी है।

एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए सख्त निगरानी और रिस्क मैनेजमेंट का ढांचा है और एक्सचेंज सुव्यवस्थित तरीके से काम करता रहेगा। पिछले  2 दिन से एक्सचेंज पर ज्यादातर कमोडिटीज की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, खासकर मसालों में भारी बिकवाली आई है, हल्दी, धनिया और जीरा में लगातार दो दिन निचला सर्किट देखने को मिला है।

इसके अलावा कैस्टरसीड, ग्वार कॉम्पलेक्स, कपासखल, गेहूं, जौ, सोयाबीन, सरसों और मक्का में भी भारी बिकवाली देखी गई है। सभी कमोडिटीज में भारी गिरावट से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार सुबह के करोबार में NCDEX पर धनिया में 3 फीसदी, हल्दी में 2 फीसदी, जीरा, सोयाबीन, कपासखल और कैस्टरसीड में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, इनके अलावा अन्य कमोडिटीज में भी लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है।