सेंसेक्स 158 अंक गिरा, निफ्टी 10200 के नीचे फिसला

685

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट से बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया है।

सेंसेक्स ऊपर से 158 अंक गिरा है, जबकि निफ्टी 10200 के नीचे आ गया है। हालांकि हैवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईटीसी, एचयूएल, मारुति और एचडीएफसी बैंक में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
– बाजार में तेजी से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, आईडीबीआई, आरकॉम, अशोक लेलैंड, एबीएफआरएल, सन टीवी, जीएमआर इंफ्रा, अपोलो हॉस्पिटल, एंडुरेंज, सेल, सेंट्रल बैंक, जिंदल स्टील, 1.27-3.28 फीसदी तक चढ़े।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.87 फीसदी का उछाल आया है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी, रियल्टी इंडेक्स 1% बढ़ा
– कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.04% की रही। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.69 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा ऑटो में 0.54%, एफएमसीजी 0.48%, आईटी में 0.84%, मेटल में 0.47%, फार्मा में 0.33%, पीएसयू बैंक में 0.59% तेजी आई।

लाइव अपडेट
10:16 AM
भारत डायनामिक्स IPO से जुटाएगी 960 करोड़
– डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स ने 960 करोड़ रुपए के अपने इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 413-428 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह इश्यू 13 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा।

09:37 AM
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 719.78 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 409.34 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

09:20 AM
रुपया 2 पैसे गिरकर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 64.90 के स्तर पर खुला।

09:19 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
– ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 10,218 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 159 अंक उछलकर 21,411 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 380 अंक की तेजी के साथ 30,577 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 2418 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 105 अंक चढ़कर 10,850 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 3481 अंक पर कारोबार कर रहा है।

09:19 AM
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
– बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी है। डाओ जोंस 83 अंक गिरकर 24,801अंक पर बंद हुआ एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,727 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 25 अंक की बढ़त के साथ 7,397 अंक पर बंद हुआ।