जयपुर-बीकानेर के लिए नई फ्लाइट 25 से, भोपाल के लिए भी जल्द

    627

    जयपुर। सरकार की उड़ान योजना के तहत अब प्रदेश के प्रमुख शहरों को एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत एयर इंडिया ने जयपुर से बीकानेर के लिए नई फ्लाइट उड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। एयरलाइन इस फ्लाइट्स का संचालन 25 मार्च से शुरू करेगा।

    अभी बीकानेर के लिए सुप्रीम एयरलाइंस की सिर्फ 9 सीटर फ्लाइट ही संचालित हो रही है। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस भी जल्दी ही जयपुर-भोपाल-जयपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगा। जानिए और इस बारे में …

    – कंपनी प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह 70 सीटर एटीआर विमान होगा।
    – कंपनी 30 मार्च से शुरू हो रहे समर सीजन के दौरान जयपुर से भोपाल के लिए फ्लाइट एटीआर से शुरू करना चाहती है। इसके बाद यात्रियों के रिस्पांस के आधार पर आगे की फ्लाइट ऑपरेशन को तय किया जाएगा।

    गौरतलब है कि प्रदेश में इंट्रा स्टेट हवाई सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा ने पिछले साल 4 अक्टूबर को की थी। इसके तहत अभी जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर, कोटा, उदयपुर सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही हैं।

    यह रहेगा जयपुर-बीकानेर फ्लाइट का शिड्यूल
    – बीकानेर से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी फ्लाइट
    – दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट
    – जयपुर से दोपहर 1:15 बजे होगी रवाना
    – दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी बीकानेर एयरपोर्ट