राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 10th और 8th की 15 मार्च से होगी

973

कोटा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू होगी। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। वहीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक 146 सेंटर पर होगी। परीक्षा में कुल 27 हजार 400 स्टूडेंट्स नामांकित है।

परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की ओर से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा की निगरानी के लिए डीईओ के अलावा एडीईओ और शैक्षिक प्रकोष्ठ की ओर से तीन फ्लाइंग विजिट करेंगी। डीईओ एंजिलिका पलात ने बताया कि इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर और बोर्ड की भी फ्लाइंग रहेगी।

उन्होंने बताया कि 10 वीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 10 वीं में 26 हजार 323 स्टूडेंट्स नामांकित है। वहीं दूसरी ओर कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 28 हजार 222 स्टूडेंट्स नामांकित हैं।

डाइट की प्रभारी गिरिराज किशोरी ने बताया कि इनमें प्राइवेट स्कूलों के 15 हजार 340 और गवर्नमेंट स्कूल के 12 हजार 882 स्टूडेंट्स नामांकित है।

इसके लिए 135 परीक्षा सेंटर, 20 मूल्यांकन केंद्र और 30 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि अभी तक नहीं आई है। यह अप्रैल में प्रस्तावित है।