क्‍वाइन मेकर्स की डिमांड घटने से चांदी 200 रुपए टूटी

882

नई दिल्‍ली/कोटा । इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्‍वाइन मेकर्स के बीच डिमांड में सुस्‍ती के कारण चांदी की कीमत में गिरावट आई है। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में चांदी 200 रुपए सस्‍ती हो गई है। इसकी नई कीमत 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम है। हालांकि सोना की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है।

ट्रेडर्स का कहना है कि इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्‍वाइन मेकर्स के बीच डिमांड में आई कमी की वजह से चांदी की कीमत गिरी है। ग्‍लोबली बात करें तो सिंगापुर मार्केट में सोना 0.05 फीसदी बढ़कर 1,320.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। नेशनल कैपिटल में चांदी की कीमत में 200 रुपए की कमी आई है।

चांदी की कीमत 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्‍योरिटी सोना की कीमत स्थिर रही। इनकी कीमत क्रमश : 31,450 रुपए और 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रही। कल सोना की कीमत में 50 रुपए की गिरावट आई थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36680 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36860 रुपये प्रति तोला।