दिगम्बर जैन संतों का ऐतिहासिक मिलन आज रिद्धी सिद्धी नगर में

1835

कोटा। कुन्हाड़ी स्थित रिद्धी सिद्वी नगर में बुधवार को सुबह दिगम्बर जैन संतों को ऐतिहासिक मिलन होगा। गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज एवं उनका संघ बुधवार को सुबह 8 बजे बूंदी रोड़ स्थित अग्रवाल रिसोर्ट से विहार कर शोभायात्रा के रूप में कुन्हाड़ी के एक्जोटिका गार्डन पहुंचेगे। जहां कोटा में विहार कर रहे आचार्य शशांक सागर तथा अर्यिका विकम्या माता एवं उनके संघ के सदस्यों का भव्य एतिहासिक मिलन होगा ।

सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष अजय बाकलीवाल एवं महामंत्री विनोद टोरड़ी तथा रिद्धी सिद्धी जैन मंदिर के अध्यक्ष टीकम पाटनी ने बताया कि इस अनुपम दृश्य में जैन व अजैन समाज के हजारों लोग भागीदार होंगे। इस अवसर पर 55 पिच्छीधारी संतों का भी मिलन होगा। इसके बाद संतगण कुन्हाड़ी पैट्रोल पम्प से होते हुए रिद्धी सिद्धी नगर पहुंचेंगे, जहां जैन मंदिर में दर्शन के उपरान्त सुवालका गार्डन में धर्मसभा को संबोधित करेंगे।

लालकिले से पैदल चल रहे गणाचार्य अहिंसा ,बेटी बचाओ, नशा मुक्ति एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आव्हान करेंगे।
कार्याघ्यक्ष जेके जैन के अनुसार सायं 7 बजे एलन इंस्टीट्यूट के सभागार में आचार्य विराग सागर छात्रों को संबोधित करेंगे।उसके बाद मारवाड़ी जैन समाज के श्रीपुरा मंदिर में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।

8 मार्च को सुबह 7 बजे मारवाड़ी जैन मंदिर से विहार कर दादाबाड़ी छोटा चौराहा होते हुए तीन बत्ती सर्किल,संतोषी नगर सब्जीमण्डी, महावीर नगर विस्तार मंदिर तथा तिलक स्कूल के सामने से होते हुए आरके पुरम में मुनि सुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जायेंगे। जहां पर 8 से 25 मार्च तक 25 कत्रित सम्मोशरण युक्त 1008 सम्मोशरण महामण्डल विधान गणाचार्यों के सानिध्य में होगा।

गणाचार्य पहुंचे कोटा के प्रवेश द्वार पर
मंगलवार रात्रि को आचार्य विराग सागर एवं उनके संघ के संतगण बूंदी मार्ग से सकल दिगम्बर जैन समाज एवं रिद्धी सि़द्धी नगर जैन समाज के पदाधिकारियों के दल के साथ कोटा के प्रवेश द्वार पर अग्रवाल रिसोर्ट पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। सकल समाज के अध्यक्ष अजय बाकलीवाल,साधु सेवा समिति के संजय निर्वाण, दीपक जैन, प्रेमचंद सोगानी, मुकेश जैन पापड़ीवाल,अशोक पाटनी, जिनेंद्र जैन के साथ समाज के लोगों ने जयकारों के नारो के साथ मुनि संघ की अगवानी की।