चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के ऊपर

619

नई दिल्ली। ट्रेड वार की चिंता घटने और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 301 अंक की तेजी के साथ 34,047 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,420 अंक पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी मजबूत हुआ है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एबीएफआरएल, जिंदल स्टील, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, आईडीबीआई, टोरेंट पावर, नेशनल एल्युमीनियम, वर्लपूल, जीएमआर इंफ्रा, टाटा ग्लोबल, सेल, रिलायंस इंफ्रा 1.89-4.98 फीसदी तक बढ़ी।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.85 फीसकी तेजी आई है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.91 फीसदी मजबूत
– कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.91 फीसदी दर्ज की गई है। ट्रेड वार के डर से सोमवार को मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।
– इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,998.30 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.45%, निफ्टी एफएमसीजी में 0.41%, निफ्टी आईटी में 0.23%, निफ्टी मीडिया में 1.09%, निफ्टी फार्मा में 0.28%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.55% और निफ्टी रियल्टी में 1.14% की बढ़त नजर आ रही है।

दिखा ट्रेड वार का डर
सोमवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार पर ट्रेड वार का डर दिखा था। ट्रेड वार शुरू होने के डर से बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 33,747 अंक पर क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी 99 अंक टूटकर 10,359 अंक पर बंद हुआ था।

अपडेट्स
09:22 AM
सेंसेक्स 34047 और निफ्टी 10420 अंकों पर खुले
– ट्रेड वार की चिंता घटने और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 301 अंक की तेजी के साथ 34,047 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,420 अंक पर ओपन हुआ।
09:08 AM
रुपए की मजबूत शुरुआत
– सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट 65.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
08:58 AM
DII और FII दोनों ने की बिकवाली
– सोमवार को कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) दोनों ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने सोमवार के कारोबार में 366.6 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 154.2 करोड़ रुपए मार्केट से निकाले।
08:54 AM
ट्रेड वार की चिंता घटने से एशियाई बाजारों में तेजी
– ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 10,392 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 445 अंक की तेजी के साथ 24,487 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 252 अंक बढ़कर 30,138 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 1.13 फीसकी की मजबूती के साथ 2402 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 106 अंक चढ़कर 10,745 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट में 0.38 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.09 फीसदी की उछाल के साथ 3476 अंक पर कारोबार कर रहा है।
08:54 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
– ट्रेड वार की चिंता घटने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 337 अंक की बढ़त के साथ 24875 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 73 अंक बढ़कर 7331 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.10 फीसदी की उछाल के साथ 2721 अंक पर बंद हुआ।