हाजिर में धनिया 200 रुपये तेज और वायदा में भाव टूटे

1175

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को  माल की कुल आवक 40 हजार बोरी की रही। शुरू में वायदा तेज होने एवं लिवाली निकलने से गीला धनिया 200 रुपये और रामगंजमण्डी में 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोला गया। स्थानीय मंडी में जहाँ 5000 बोरी और रामगंज मंडी में 20 हजार बोरी की आवक हुई है।

एनसीडैक्स पर धनिया का अप्रैल वायदा 21 रुपये टूट कर 5470 और मई वायदा 56 रुपये लुढ़क कर 5527 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोयाबीन 30 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं नया उच्च क्वालिटी का 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा ।

गेहूं मिल 1550 से 1575 लोकवान 1600 से 1650 पीडी 1600 से 1650 टुकडी 1625से 1750 गेहूं नया 1650 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2600 से 2800 पूसा-1 2500 से 2800 पूसा-4 (1121) 2500 से 3300 धान (1509) 2000 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3780 सरसो 3100 से 3800 तिल्ली 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2000 से 2800 धनिया बादामी नया 3800 से 4200 ईगल 4000 से 4500 रंगदार 5000 से 6500 धनिया पुराना 3000 से 4000 मूंग 3300 से 4000 उडद 2000 से 3411 रुपये प्रति क्विंटल।

चना 3000से 3600 चना काबुली 6000 से 8000 चना पेपसी 3400 से 3800 चना मौसमी 3000 से 3700 मसूर 3000 से 3550 रुपये प्रति क्विंटल।  ग्वार 3000से 3860 मक्का 1000 से 1250 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 100 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।