धनिया 14 महीने के निचले स्तर के करीब

769

महीनेभर में करीब 1500 रुपये टूटा

कोटा। अप्रैल की शुरुआत में एकतरफा तेजी के बाद अब धनिया के बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है, कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर महीनेभर में धनिया का भाव करीब 1,500 रुपये घट गया है । धनिया के भाव  14 महीने के निचले स्तर के करीब  आ गया। 

अप्रैल की शुरुआत में NCDEX पर नजदीकी वायदा सौदे के लिए धनिया का भाव 7,900 रुपये प्रति क्विंटल तक चला गया था लेकिन अब भाव घटकर 6,450 रुपये तक आ गया है। मार्च में धनिया की कीमतों ने 6,410 रुपये का निचला स्तर छुआ था जो करीब 13 महीने में सबसे कम भाव था।