NCDEX पर कमोडिटीज में भारी बिकवाली,  3 से 4 फीसदी तक गिरावट

856

हल्दी का भाव 4 फीसदी लुढ़का, धनिया में भी करीब इतनी ही गिरावट

मुंबई। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर मंगलवार को सभी कमोडिटीज में भारी बिकवाली देखने को मिली है, कुछ कमोडिटीज में 3 फीसदी और कुछ में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा है, कुछ कमोडिटीज का भाव डेढ़ साल तो कुछ का तीन साल के निचले स्तर तक आ गया है।

पूरे बाजार में आचानक आई गिरावट से कारोबारियों हड़कंप मचा हुआ है। कारोबारी जानना चाहते हैं कि पूरे बाजार में अचानक इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आई है? लेन -देन न्यूज़ ने इस गिरावट के पीछे कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX के अधिकारियों से बात की लेकिन अधिकारियों का कहना है न तो सरकार की तरफ से और न ही एक्सचेंज की तरफ से कोई ऐसा नियम जारी हुआ है जिस वजह से बाजार में बिकवाली को बढ़ावा मिले।

मंगलवार को NCDEX पर हल्दी का भाव 4 फीसदी लुढ़का, धनिया में भी करीब इतनी ही गिरावट देखने को मिली, इसके अलावा ग्वार और जीरा में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, कैस्टरसीड और मक्का में ढाई फीसदी, कपासखल में 2 फीसदी, बारले डेढ़ फीसदी और अन्य ज्यादातर कमोडिटीज में एक से डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।