बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली से सेंसेक्स 137 गिरा, निफ्टी 10458 अंक पर बंद

986

नई दिल्ली। बिकवाली के दबाव में गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 137 अंक गिरकर 34,047 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35 अंक टूटकर 10,458 अंक पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी का असर दिखा। सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी 50 में शामिल 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

इससे पहले, सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 अंक पर और निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,480 अंक पर खुला था। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में हल्की तेजी आई थी। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार ने बढ़त गंवा दी।

कमजोर रहा मिडकैप-स्मॉलकैप का प्रदर्शन
बाजार में कमजोरी का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दिखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी टूटकर 16461.27 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, राजेश एक्सपोर्ट्स, इंडियन बैंक, रिलायंस इंफ्रा, कैनरा बैंक, रिलायंस पावर, बैंक ऑफ इंडिया, सेल, एंडुरेंड, टोरेंट पावर, पेट्रोनेट, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस 4.97-2.37 फीसदी तक गिरे। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.24 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटा
गुरूवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.87 फीसदी दर्ज की गई। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.82 फीसदी गिरकरक 24,902.55 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.09%, एफएमसीजी में 0.08%, निफ्टी आईटी में 0.31%, निफ्टी मेटल में 0.84%, निफ्टी फार्मा में 0.47%, निफ्टी रियल्टी में 0.66% की गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और जीडीपी डाटा जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 34,184 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,493 अंक पर क्लोज हुआ था।

02:49 PM
BSE पावर इंडेक्स टूटा, रिलायंस इंफ्रा 2% गिरा
– पावर स्टॉक्स रिलायंस इंफ्रा (2.42%), रिलायंस पावर (2.01%), सीईएससी (1.29%), सीजी पावर (1.26%), अडानी पावर (1.10%), जीएमआर इंफ्रा (1.06%) और पीटीसी (1.03%) में गिरावट से बीएसई पावर इंडेक्स 0.27 फीसदी टूट गया है।

11:31 AM
कीमतों में बढ़ोतरी से MOIL में 3 फीसदी की तेजी
– गुरूवार के कारोबार में MOIL में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला। एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने चुनिंदा ओर्स ग्रेड्स के साथ फाइन्स की कीमतें बढ़ाई हैं। इस खबर से स्टॉक में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

09:18 AM
सेंसेक्स 34141 और निफ्टी 10480 अंकों पर खुले
– सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,480 अंक पर ओपन हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा चढ़ा है।

09:10 AM
रुपया 2 पैसे टूटकर 65.20 प्रति डॉलर पर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 65.20 के स्तर पर खुला।

08:59 AM
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
– बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1596.89 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 1750.52 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

08:57 AM
एशियाई बाजारों में गिरावट
– एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 10,464 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 353 अंक की कमजोरी के साथ 21,715 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 41 अंक की बढ़त के साथ 30,886 अंक पर कारोबार कर रहा है।

– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी आज बंद है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,786 अंक पर कारोबारक रहा है। शंघाई कम्पोजिट में करीब 0.39 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.43 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

08:49 AM
अमेरिकी बाजारों मेंं तेज गिराव
– बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 381 अंक टूटकर 25,029 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 57 अंक गिरकर 7,273 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 2,714 अंक पर बंद हुआ